बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या व मंदिरों को तोड़ने को लेकर आक्रोश

Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Aug, 2024 07:50 PM

outrage over the killing of hindus and demolition of temples in bangladesh

बांग्लादेश में राष्ट्रपति शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पूरे बांग्लादेश में फैले अराजक माहौल में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर बढ़ रहे । अत्याचार, हिंदुओं की हत्या एवं हिन्दू मंदिरों को तोड़े जाने के खिलाफ सिरोही जिले में भी आक्रोश देखने को मिला । ग्राम...

सिरोही, 12 अगस्त 2024 । बांग्लादेश में राष्ट्रपति शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पूरे बांग्लादेश में फैले अराजक माहौल में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर बढ़ रहे । अत्याचार, हिंदुओं की हत्या एवं हिन्दू मंदिरों को तोड़े जाने के खिलाफ सिरोही जिले में भी आक्रोश देखने को मिला । ग्राम पंचायत सिरोड़ी में सर्व हिन्दू समाज ने बस स्टैंड पर पुतला दहन कर, बांग्लादेशी झंडा जला व बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगा विरोध प्रदर्शन किया। 

बांग्लादेशी झंडा जलाने व पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह देवड़ा ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार,हिंदुओं की हत्या, हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ को हम सहन नहीं करेंगे। दीपेंद्र सिंह देवड़ा ने विश्व के दूसरे देशों में घटती हिंदू आबादी पर भी चिंता जताई ।

बजरंग दल के कन्हैया लाल पुरोहित ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि अब बांग्लादेश में हिंदू बहन बेटियों पर बहुत अत्याचार हो रहा है, वह बहुत ही चिंताजनक है। युवा समाजसेवी चिराग पुरोहित ने ग्रामीणों से निवेदन किया कि अगर जल्द से जल्द बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार ख़त्म नहीं होते हैं । तो हम आगे ओर भी उग्र प्रदर्शन करेंगे । ताकि सरकार बांग्लादेश पर ओर ज्यादा दबाव बनाएं और हिन्दुओं पर अत्याचार ख़त्म हो।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!