"मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस" थीम पर संगोष्ठी का आयोजन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Oct, 2024 04:57 PM

organizing a seminar on the theme mental health at workplace

गौतम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन एवं रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत "मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस" थीम पर विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

यपुर, 8 अक्टूबर 2024 । गौतम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन एवं रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत "मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस" थीम पर विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

 

PunjabKesari

 

और ये भी पढ़े

    डॉ. मनस्वी गौतम ने संस्कार विद्यापीठ अजमेर रोड धावास विद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कार्य क्षेत्र में बढ़ते तनाव, प्रतिस्पर्धा कई बार उदासीनता, नींद में कमी, आत्मविश्वास में कमी, कार्य क्षमता में कमी आदि लक्षणों को जन्म देता है। अतः छात्र जीवन से ही  मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता आवश्यक है। संस्कार विद्यालय के प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर श्री लेखपाल यादव ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!