Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Oct, 2024 04:57 PM
गौतम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन एवं रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत "मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस" थीम पर विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जयपुर, 8 अक्टूबर 2024 । गौतम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, मेंटल हेल्थ फाउंडेशन एवं रिसर्च एजुकेशन एंड सर्विस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत "मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस" थीम पर विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालयों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
डॉ. मनस्वी गौतम ने संस्कार विद्यापीठ अजमेर रोड धावास विद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कार्य क्षेत्र में बढ़ते तनाव, प्रतिस्पर्धा कई बार उदासीनता, नींद में कमी, आत्मविश्वास में कमी, कार्य क्षमता में कमी आदि लक्षणों को जन्म देता है। अतः छात्र जीवन से ही मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता आवश्यक है। संस्कार विद्यालय के प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर श्री लेखपाल यादव ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाया।