रक्षाबंधन पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने बांधा संकल्प का सूत्र, स्वदेशी अपनाने और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2025 12:11 PM

on rakshabandhan gajendra singh shekhawat tied the thread of resolution

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर स्थित अपने निवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर कई बहनें पहुंचकर उन्हें राखी बांधते हुए शुभकामनाएं दीं।

जोधपुर, 9 अगस्त 2025। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर स्थित अपने निवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर कई बहनें पहुंचकर उन्हें राखी बांधते हुए शुभकामनाएं दीं।

मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि भारत विविधताओं और संस्कृतियों का देश है, जहां वर्षभर त्यौहारों और पर्वों का उत्सव मनाया जाता है। उन्होंने रक्षाबंधन को "संकल्प का पर्व" बताते हुए कहा कि इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं, वहीं समाज, प्रकृति, पर्यावरण, राष्ट्र और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति दायित्व निभाने का भी संकल्प लिया जाता है।

स्वदेशी अपनाने का आह्वान
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि आज का दिन संकल्प लेने का है और हमें स्वदेशी को अपनाने का संकल्प भी लेना चाहिए। स्वदेशी अपनाने से देश आत्मनिर्भर बनेगा और आत्मनिर्भरता से स्वाभिमान मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, क्योंकि इनके अवसर पर बाजार में विशेष उत्साह और आर्थिक गतिविधियां बढ़ती हैं।

उत्तराखंड आपदा और पर्यावरण संरक्षण
उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर शेखावत ने कहा कि यह पर्यावरण असंतुलन और जलवायु परिवर्तन का परिणाम है, जिसके लिए पूरी दुनिया जिम्मेदार है। उन्होंने मिशन लाइफ (Lifestyle for Environment) को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया और जोधपुर की ऐतिहासिक अमृता देवी बलिदान घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य दिया जा सके।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!