ओमदास जी महाराज ने डॉ बी.आर.अम्बेडकर सामुदायिक पुस्तकालय का किया उद्घाटन |

Edited By Rahul yadav, Updated: 06 Jun, 2025 02:56 PM

omdas ji maharaj inaugurated dr b r ambedkar community library

लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के ग्राम खुडी़ छोटी के मेघवाल मोहल्ला में ग्रामीणों व जनसहयोग से निर्मित डॉ. बी. आर.अम्बेडकर सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री ओमदास जी महाराज के करकमलों द्वारा 5 जून को सुबह 11:15 बजे किया...

लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के ग्राम खुडी़ छोटी के मेघवाल मोहल्ला में ग्रामीणों व जनसहयोग से निर्मित डॉ. बी. आर.अम्बेडकर सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री ओमदास जी महाराज के करकमलों द्वारा 5 जून को सुबह 11:15 बजे किया गया। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से इस हाईटेक पुस्तकालय का निर्माण करवाया है। जो पूर्णतः वातानुकूलित, इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई सहित आधुनिक सुविधाओं युक्त है। यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए समाचार पत्र, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु किताबें, महापुरुषों की जीवनी आदि नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विक्रम महला, श्योपाल काला, शिवपाल घोटड़, गोपाल काला, भागीरथमल काला, फतेहसिंह, धन सिंह,विजेन्द्र सिंह, गोपाल, मुकेश,जगदीश प्रसाद, सोहनलाल,निवास, लालचंद, महिपाल, सुरेश, संदीप, कैलाश, मनोज, शीशराम, कमलेश,आदि उपस्थित रहे। सभी ने श्री ओमदास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर पुस्तकालय को स्वयं के स्तर पर सूचारु रुप से चलाने का प्रण किया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!