Edited By Ishika Jain, Updated: 17 Jan, 2025 06:41 PM
एनटीपीसी अंता ने 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने एनटीपीसी ध्वज फहराया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया।
बारां। एनटीपीसी अंता ने 38वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने एनटीपीसी ध्वज फहराया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया। स्थापना दिवस पर संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवारजनों और संबंधित अभिकरणों को बधाई देते हुए कहा कि 38 वर्षों से लगातार राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहते हुए विद्युत उत्पादन करने वाले देश की सबसे बड़े संस्थान का हिस्सा एनटीपीसी अंता ने सुरक्षा, पर्यावरण, सीएसआर, उत्पादन तथा दो बार प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड सहित कई कीर्तिमान स्थापित किये है।
उन्होंने एनटीपीसी अंता की उपलब्धियों को बताया और आह्वान किया कि सुरक्षा हमारी मूल मान्यताओं का हिस्सा है। सुरक्षा हमारी सभी गतिविधियों में सर्वोपरि होनी चाहिए। हमने यह स्थापित कर दिया है कि सुरक्षित कार्य प्रणाली से सभी प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। यह सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। वर्ष 2024 पूर्ण रूप से दुर्घटनारहित एवं सुरक्षित रहा जो कि एनटीपीसी एवं देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने सोलर पावर परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि हमने लक्ष्य के मुकाबले अधिक विद्युत उत्पादन किया इसके लिए टीम अंता बधाई की पात्र है पश्चिमी क्षेत्र प्रथम मुख्यालय मुंबई से कार्यकारी निदेशक कमलेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में राजस्थानी लोकगीत के सुप्रसिद्ध एवं देश विदेश में ख्याति प्राप्त कलाकार डा. भुट्टे खान पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि यह धरती वीरों और वीराग्नाओं की है तथा यहां की कुर्बानिया एवं गौरवगाथाएं पूरे विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ती है। उन्होंने संयंत्र के वातावरण की सराहना करते हुए सोलर प्लांट एवं मुख्य प्लांट का निरीक्षण किया। स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिमी क्षेत्र (प्रथम) मुंबई से सखी महिला समिति की अध्यक्षा अनु सोनी, मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी, परियोजना के प्रचालन एवं अनुरक्षण प्रमुख विपिन कुमार देशमुख, संविदा एवं सामग्री विभाग के प्रमुख राजेश चुड़ासमा, मानव संसाधन प्रमुख दिलेर सिंह, प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा वंदना सक्सेना तथा अन्य सदस्याएं, बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित थे ।