प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर दौरे के दौरान NSUI राजस्थान का विरोध प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित कई कार्यकर्ता डिटेन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Dec, 2024 07:55 PM

nsui rajasthan protests during pm narendra modi s jaipur visit

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर आगमन पर NSUI राजस्थान द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और झूठे वादों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी। यह प्रदर्शन देश के युवाओं के साथ किए जा रहे विश्वासघात, किसानों पर अत्याचार, और जनता को...

 

यपुर, 9 दिसंबर 2024 । आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर आगमन पर NSUI राजस्थान द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और झूठे वादों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी। यह प्रदर्शन देश के युवाओं के साथ किए जा रहे विश्वासघात, किसानों पर अत्याचार, और जनता को जुमलों के जरिए गुमराह करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ था।

भाजपा सरकार द्वारा NSUI राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित कई कार्यकर्ताओं को अलसुबह 4 बजे डिटेन कर लिया गया। यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से जनता की आवाज को दबाने और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने का प्रयास है।

NSUI राजस्थान का यह प्रदर्शन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली नीतियों, किसानों पर लाठीचार्ज और शिक्षा के निजीकरण व रोजगार के घटते अवसरों के खिलाफ था। डिटेन किए गए कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में रखकर विरोध प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया गया, जो भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक मानसिकता को दर्शाता है।

NSUI राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि इस तरह की दमनकारी कार्रवाईयों से हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती। हम लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे और युवाओं, छात्रों एवं किसानों के अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।

भाजपा सरकार के अन्यायपूर्ण रवैये और जुमलों से देश को गुमराह करने के खिलाफ NSUI का संघर्ष जारी रहेगा । हमारा उद्देश्य युवाओं और किसानों के अधिकारों को सुरक्षित रखना है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!