अब आबूरोड़ क्षेत्र में चोरों के निशाने पर मंदिर, मौका देखकर बोल रहें है धावा, वारदात करने में हों रहें है सफल, पुलिस कि कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल.?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Dec, 2024 03:52 PM

now in aburod area temples are on the target of thieves

राजस्थान के सिरोही जिले में बदमाशों व चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहें है। ख़ासकर आबूरोड़ क्षेत्र में चोर इतने बेखौफ है ज़ब मर्जी हों तब चोरी सहित अन्य कई वारदात देने में सफल हों रहें है। उन्हें किसी भी रूप में पुलिस का कोई डर तक नहीं। आबूरोड़...

 

सिरोही, 6 दिसंबर 2024 । राजस्थान के सिरोही जिले में बदमाशों व चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहें है। ख़ासकर आबूरोड़ क्षेत्र में चोर इतने बेखौफ है ज़ब मर्जी हों तब चोरी सहित अन्य कई वारदात देने में सफल हों रहें है। उन्हें किसी भी रूप में पुलिस का कोई डर तक नहीं। आबूरोड़ क्षेत्र के लोग डर के साये में जीने को विवश है, उसके बाद भी पुलिस को चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने में कामयाबी नहीं मिल पा रहीं। जो कई सवाले खड़े कर रहा है। एक बार फिर आबूरोड़ क्षेत्र में पुलिस के धैर्य वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर ठीक उल्टा प्रतीत हों रहा है। यहां आमजन डर के साये में जीने को मजबूर है। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। लोग दहशत में देखे जा रहें है। घरों से रात को बाहर निकलना भी मुश्किल हों रहा है..!

मंदिर में चोरी का यह है पूरा मामला

गत 3 दिसम्बर को देर रात करीब 2:30 बजे आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी मंदिर जो खडात ग्राम पंचायत के अधीनस्थ आता है।उसमे 5 हथियारबंद नकाबपोश चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। और चांदी के आभूषणों सहित दानपात्र से राशि चोरी कर मौके से फरार हो गए। मंदिर के गादीपति प्रेमनाथ महाराज ने आबूरोड सदर थाने में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को ऑनलाइन रिपोर्ट थानाधिकारी को उसी दिन भेजकर पूरी वारदात से अवगत करवाया। ओर बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित हनुमान टेकरी मंदिर में देर रात 5 हथियारबंद नकाबपोश चोर तलवारों से लैस होकर आये। चोरों ने मंदिर से चांदी के दो छत्र, हनुमान जी की एक चांदी की मूर्ति, मुकुट और दो दानपात्र चुरा करके ले गये है। साथ ही दानपात्र तोड़कर उसमे से नकदी ले जाने में सफल रहें। बताया जा रहा है कि चोर दोनों दानपात्र को मंदिर के पीछे ले गए और उन्हें तोड़कर नकदी निकालकर फरार हो गए। इस पूरी घटना की तस्वीरें मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। गादीपति प्रेमनाथ महाराज की रिपोर्ट के दो दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल 

हनुमान टेकरी मंदिर से सिरोही जिले सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लाखों भक्तों की गहरी आस्था जुडी हुई है। कई दुर्गम क्षेत्र से भक्त निरंतर दर्शन करने यहां आते है। मंदिर में चोरी की वारदात से भक्तों में भी जबरजस्त आक्रोश है। आबूरोड़ सदर थानाधिकारी को पूरी वारदात से अवगत करवाने के बाद भी वो अभीतक मंदिर में मौका मुआयना करने तक नहीं नहीं पहुंचे। वही रिपोर्ट देने के दो दिन बाद पुलिस नें चोरी का मामला दर्ज किया है। इसको लेकर भी कई सवाल खड़े हों रहें। पुलिस चोरी की वारदातें रोकने को लेकर कितनी गंभीर है यह सबके समक्ष है।

क्या कहते है थानाधिकारी

आबूरोड़ सदर थानाधिकारी राजीव भांदू नें बताया कि हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी कि वारदात कि रिपोर्ट थाने में नहीं आई है , आते ही मामला दर्ज करके जांच शुरू करेंगे, और जल्द खुलासा कर देंगे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!