Edited By Raunak Pareek, Updated: 16 May, 2025 03:25 PM

बांसवाड़ा के विधायक जयकृष्ण पटेल के 20 लाख रुपए रिश्वत मामले में जयपुर एसीबी ने उनके व चचेरे भाई के वॉयस सैंपल के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। फरार पीए रोहित की तलाश जारी है। भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है जो विधायक से मिलकर...
बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल पर लगे 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपों ने राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी है। जयपुर ACB ने इस मामले में विधायक और उनके चचेरे भाई विजय कुमार पटेल के वॉयस सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है। साथ ही, रिश्वत देने के समय की CCTV फुटेज की ऑरिजिनल फोटो को एफएसएल जांच के लिए भेजने की भी तैयारी की जा रही है।
विधायक का PA रोहित चल रहा फरार
जांच अधिकारी एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि इस मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। वहीं, विधायक का पर्सनल असिस्टेंट (PA) रोहित अब तक फरार चल रहा है। उसकी लोकेशन पता करने के लिए ACB की तीन टीमें अब तक 20 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी कर चुकी हैं। एसीबी ने रोहित के परिवारजनों से भी संपर्क किया है ताकि उसका पता लगाया जा सके।
पूरे प्रकरण के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गठित की 5 सदस्यी कमेटी
इस मामले में अब भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने भी सक्रियता दिखाई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि उन्होंने पूरे प्रकरण की वस्तु स्थिति जानने के लिए 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो विधायक पटेल से मुलाकात करेगी। उन्होंने कहा कि एसीबी की एफआईआर में कई सवाल अनुत्तरित हैं — जैसे कि विधायक ने परिवादी को एक-दो बार कॉल किया, जबकि अधिकांश कॉल्स खुद परिवादी की ओर से विधायक को किए गए हैं। ये बातें कई संदेह पैदा करती हैं। चूंकि ACB में 7 दिन में सिर्फ एक बार मिलने का समय तय है, इसलिए पार्टी की कमेटी पहले विधायक से मिलेगी और पूरी स्थिति को स्पष्ट करेगी।