बिगड़ी सफाई व्यवस्था देख जीएम ने लगाई लताड़, उत्तर-पश्चिम रेलवे जीएम ने किया जंक्शन रेलवे स्टेशन का दौरा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Nov, 2024 05:27 PM

north western railway gm visited the junction railway station

उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक अमिताभ ने शनिवार सुबह बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। संरक्षा से जुड़े निरीक्षण के दौरान जीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्य का भी जायजा लिया।...

 

नुमानगढ़, 16 नवंबर 2824 । उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक अमिताभ ने शनिवार सुबह बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। संरक्षा से जुड़े निरीक्षण के दौरान जीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जीएम ने निरीक्षण के दौरान बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई। आरपीएफ थाना के नजदीक शौचालय बनाने व रेलवे स्टेशन पर साइन बोर्ड लगाने व पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था के निर्देश दिए। जीएम ने होर्टिकल्चर प्लान बनाकर गेट के पास पौधे लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन अमित जैन सहित रेलवे के अन्य अधिकारी साथ रहे। 

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए जीएम अमिताभ ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही कोहरा छा रहा है। ऐसे में रेलवे की तरफ से संरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारी व निरीक्षक की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है। तैयारियों को रिव्यू किया जा रहा है। इसी कड़ी में उनका यह निरीक्षण संरक्षा से जुड़ा है। जीएम ने बताया कि एफओबी को छोडक़र हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन का कार्य दो माह में पूर्ण हो जाएगा। एफओबी के कॉलम और गार्डर निर्मित हो रहे हैं। करीब तीन माह में कॉलम व गार्डर भी लॉन्च हो जाएंगे। मार्च 2025 से पहले-पहले रेलवे स्टेशन का सारा कार्य पूर्ण हो जाएगा। 

चक तीन केएनजे से रेल बाइपास निकालने का स्थानीय नागरिकों की ओर से विरोध करने के सवाल के जवाब में जीएम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण का मामला कलक्टर या भूमि अवाप्ति अधिकारी के हाथ में है। रेलवे की ओर से राज्य सरकार से पूछने के बाद ही एलाइनमेंट फाइनल की जाती है। एक बार एलाइनमेंट फाइनल होने और उसके हिसाब से कॉस्ट एस्टिमेशन व सेंशन होने पर उसमें परिवर्तन करना संभव नहीं होता। लेकिन यह प्रकरण रेलवे की जानकारी में है। स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे को हल करने का प्रयास कर रहा है। जीएम ने कहा कि रेल लाइन निकालने पर कुछ न कुछ तकलीफ तो होगी ही लेकिन उसका इस क्षेत्र को फायदा भी होगा। 

उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर अधिक प्लेटफार्म की आवश्यकता है। रेलवे अगर कहीं पर भी नया निर्माण करना चाहता है तो मुख्य तौर पर जमीन का इश्यू ध्यान में रखना होता है। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने के लिए इस दिशा में भी काम किया जा रहा है। जीएम ने कहा कि भारत सरकार व रेलवे विभाग का प्रयास है कि डिजिटल पेमेंट हो। अधिकतर लोग टिकट बुक करवाने के लिए डिजिटल पेमेंट करें। टिकट बुक करने के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अभी ज्यादा भीड़ नहीं देखने को मिल रही। बहुत कम लोग खिड़कियों पर आते हैं। इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन के सवाल के जवाब में जीएम ने बताया कि इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य इस क्षेत्र में पूर्ण हो गया है। सूरतगढ़ से फलौदी होते हुए जोधपुर तक इलेक्ट्रिक गाडिय़ां शुरू हो गई हैं। पावर को लेकर कुछ कार्य शेष बचा है। यह कार्य पूर्ण होने से धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां शुरू हो जाएगी।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!