Edited By Afjal Khan, Updated: 24 Dec, 2023 05:53 PM
नीट और जेईई-2023 के परिणामों में सफल रहे विद्यार्थियों का सम्मान और छात्रों को तनाव से उभारने के लिए कोटा दशहरा मैदान में विक्ट्री कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के परिजन भी शामिल हुए। इस अवसर पर रैंक के आधार पर अलग-अलग बैच के...
कोटा, 24 दिसंबर । नीट और जेईई-2023 के परिणामों में सफल रहे विद्यार्थियों का सम्मान और छात्रों को तनाव से उभारने के लिए कोटा दशहरा मैदान में विक्ट्री कार्निवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के परिजन भी शामिल हुए। इस अवसर पर रैंक के आधार पर अलग-अलग बैच के अनुसार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में प्रभव को 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया । जबकि शशांक कुमार, अरनब व शशांक सिन्हा को 3-3 लाख रुपए के पुरस्कार से नवाजा गया । विक्ट्री कार्निवल कार्यक्रम में अलग-अलग कालाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
वहीं एलन निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी ने बताया कि फेकल्टीज ने अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के साथ-साथ अच्छा इंसान बने रहना है। बता दें कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्निवल परेड रही । इस परेड में अलग-अलग कलाकार झूमते-नाचते हुए विद्यार्थियों के बीच से निकले । परेड में कार्टून करेक्टर, विटेंज कार, जोकर, बैलेंसिंग गेम, डांस धूम सहित कई आकर्षण थे ।