Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Mar, 2025 03:44 PM

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च सेन्टर, जयपुर ने 22 मार्च को स्तन कैंसर पुनर्निमाण पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस में राज्य एवं देश के 100 से अधिक प्रतिष्ठित प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं पी.जी. -छात्रों...
जयपुर, 23 मार्च 2025 । जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च सेन्टर, जयपुर ने 22 मार्च को स्तन कैंसर पुनर्निमाण पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इस में राज्य एवं देश के 100 से अधिक प्रतिष्ठित प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं पी.जी. -छात्रों द्वारा विषय पर पोस्टर प्रेजेंटेशन किया गया ।
व्याख्यान के चीफ गेस्ट स्पीकर डॉ. भागवत स्वरूप माथुर कंसल्टेंट प्लास्टिक सर्जन (ब्रुमफील्ड हॉस्पिटल लंदन) ने ब्रेस्ट ऐस्थेटिक्स के महत्व के बारे में बताया कि यह स्तनों के पुननिर्माण करने के विज्ञान को संदर्भित करता है। इसमें कॉस्मेटिक स्तन वृद्धि से लेकर स्तन कैंसर के बाद पुननिर्माण सर्जरी तक की कई तरह की प्रक्रियाएं शामिल हो सकती हैं, जो व्यक्ति की शारीरिक छवि को प्रभावित कर सकती हैं । क्योंकि हर रोगी को यह जानने का अधिकार है, कि स्तन कैंसर सर्जरी के बाद उसके शरीर के साथ क्या होता है और पुनर्निर्माण विकल्पों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना।
आयोजन अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गोयल और आयोजन सचिव डॉ. सत्यव्रत मोहंती ने बताया कि स्तन पुननिर्माण केवल स्तन के आकार को बहाल करने के बारे में नहीं है यह एक महिला (या व्यक्ति) को आत्म-बोध संपूर्णता की भावना और कैंसर के बाद जीवन जारी रखने का आत्मविश्वास हासिल करने में मदद करने के बारे में है। आयोजन अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गोयल और आयोजन सचिव डॉ. सत्यव्रत मोहंती ने बताया कि स्तन पुननिर्माण केवल स्तन के आकार को बहाल करने के बारे में नहीं है यह एक महिला (या व्यक्ति) को आत्म-बोध संपूर्णता की भावना और कैंसर के बाद जीवन जारी रखने का आत्मविश्वास हासिल करने में मदद करने के बारे में है।
व्याखान में री-कंसट्रक्टीव सर्जरी, पेलीयेटिव केयर, कैंसर के साइकोलॉजिकल एवं सामाजिक प्रभाव आदि विषयों पर प्रेजेंटेशन एवं विस्तृत चर्चा की गई। संगोष्ठी में सभी प्रतिष्ठित प्रतिभागियों एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन में अव्वल आये विजेताओं का अभिनंदन किया गया।
अभिनंदन समारोह के दौरान डॉ. सुधीर भंडारी प्रो. चांसलर मेडिकल ने बताया कि आज जेएनयू में ब्रेस्ट अपडेट सेशन आयोजित किया गया, जहां एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि जेएनयू के सुपर स्पेशलिटी कॉर्पोरेट वेलनेस सेंटर में एक संपूर्ण ब्रेस्ट क्लिनिक स्थापित किया जाएगा। यह अत्याधुनिक क्लिनिक ब्रेस्ट संबंधी समग्र देखभाल प्रदान Settings to करेगा, जिसमें स्क्रीनिंग, निदान और सौम्य (benign) एवं घातक (malignant) प्रकार की ब्रेस्ट बीमारियों का प्रबंधन शामिल होगा। इस क्लिनिक का संचालन एक मल्टी-डिसिप्लिनरी विशेषज्ञ टीम द्वारा किया जाएगा, जिसमें ब्रेस्ट सर्जन, प्लाटिक और कॉस्मेटिक सर्जन, मेडिकल, सर्जिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, साथ ही रेडियोलॉजी और रेडियोथेरेपी विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह समन्वित प्रयास सभी ब्रेस्ट रोगों के लिए साक्ष्य-आधारित और संपूर्ण चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करेगा।
जेएनयू के चांसलर डॉ. संदीप बख्शी ने कहा कि स्तन कैंसर दुनिया भर में सबसे आम कैंसर में से एक है, जो न केवल रोगियों का बल्कि उनके परिवारों, दोस्तों और समुदायों को भी प्रभावित करता है। उन्होंने संगोष्ठी के आयोजन को जागरूकता, शुरूआती पहचान और शोध और उपचार में सफलताओं के लिए महत्वपूर्ण प्रयास बताया। उन्होंने बताया कि जेएनयू एक की छत के नीचे विश्वस्तरीय सम्पूर्ण बेस्ट देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके अंतर्गत जेएनयू के सुपर स्पेशलिटी कॉर्पोरेट वेलनेस सेंटर में ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के बाद, उन्नत कॉस्मेटोलॉजी और पुनर्निमार्ण तकनीकों को भी शामिल किया जाएगा। जिससे महिलाओं को न केवल सर्वोतम चिकित्सा सुविधा मिलेगी, बल्कि वे अपने प्राकृतिक स्वरूप को बिना किसी अवशिष्ट विकृति के पुनः प्राप्त कर सकेंगी।