Edited By Ishika Jain, Updated: 24 Feb, 2025 06:37 PM

डॉ सौम्या गुर्जर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप के समापन अवसर पर विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जुड़े रहकर छात्र अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है।
डॉ सौम्या गुर्जर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप के समापन अवसर पर विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जुड़े रहकर छात्र अपना सर्वांगीण विकास कर सकते है। सामाजिक सरोकारों जैसे स्वच्छता, सेवा, ग्रामीण समावेशीकरण ग्रामीण और शहरी छात्रों में शिक्षा के प्रति तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और छात्रों को भावनाओं से जोड़े रखती है। विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट/वाईस चांसलर प्रोफेसर एन.डी. ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी दी। एन. एस. एस के जिला समन्वयक गोविन्द शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ कृष्णानंद, सुधीर वर्मा आदि ने आयोजन किया और कैंप में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया।