Edited By Raunak Pareek, Updated: 14 Nov, 2024 09:02 PM
राजस्थान के देवली-उनियारा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस और समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ, जिसके बाद मीणा फरार हो गए, लेकिन बाद में समरावता गांव में आकर मामले की जानकारी दी।...
राजस्थान के सात विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के विवादास्पद थप्पड़ कांड ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी। मतदान के दौरान एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद स्थिति इतनी बिगड़ी कि पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े।
संघर्ष के दौरान आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिस वाहनों और अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस बीच, खबरें सामने आईं कि नरेश मीणा पुलिस की हिरासत से फरार हो गए हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने समरावता गांव पहुंचकर ग्रामीणों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मीडिया से बातचीत करते हुए मीणा ने पुलिस पर अत्याचार का आरोप लगाया और इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने टोंक कलेक्टर और मालपुरा एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी अपील की।
इस घटनाक्रम के बाद टोंक पुलिस ने नरेश मीणा को पुनः हिरासत में लिया और समरावता गांव को छावनी में बदल दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि वे घरों में ही रहें और कानून-व्यवस्था में सहयोग करें। इस पूरे मामले ने क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना दिया है और उपचुनावों में राजनीतिक माहौल और अधिक गरमा गया है। इसी बीच किरोड़ी लाल मीणा वहा पहुंचे और लोगों से बात की। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ।
महिला ने कहा SDM ने जबरन वोट डलवाया... -
इसमें ये बातचीत किरोड़ी लाल मीणा और जो महिला वहां काम पर लगी हुई थी उनके बीच हुई।
महिला: "हां सर, हम सब आए थे, लेकिन वोट देने कोई नहीं आया। हमारे गांव से कुछ लोग ही थे। मैं, ओमप्रकाश, और मेरे हस्बैंड। हम तो बस वहां जा रहे थे, लेकिन एक व्यक्ति ने हमें जबरदस्ती बुलाया। उसने हमारे वोट डलवाए। हमने नहीं चाहा था, लेकिन फिर भी उसने कहा, 'वोट डालना है,' और हमें मशीन के पास ले गया।"
सवाल: कितने वोट पड़े?
महिला: "तीन वोट पड़े थे सर। हमने नहीं डाले थे, पर उसने कहा, 'डालो।' हम उम्मीदवार नहीं थे, हमारे हस्बैंड भी नहीं थे। उन्होंने वोट डालने को कहा, और सबको वहां खड़ा किया। तब तक उम्मीदवार भी आ गया।"
सवाल: उम्मीदवार कौन था?
महिला: "नरेश मीणा। वही थे। पहले वहां नहीं थे, लेकिन जब वोट डलवा लिए, तो वो भी वहां आए।"