Edited By Sourabh Dubey, Updated: 26 Jul, 2025 01:20 PM

दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र के कौलाना गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब तीन युवक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गए। युवकों ने नरेश मीणा की रिहाई, झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा और छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर यह...
दौसा। दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र के कौलाना गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब तीन युवक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गए। युवकों ने नरेश मीणा की रिहाई, झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजा और छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर यह कदम उठाया।
प्रदर्शन कर रहे युवकों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं, वे नीचे नहीं उतरेंगे। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि सरकार और पुलिस शांतिपूर्ण आंदोलनों को दबाने और जनभावनाओं को अनदेखा करने की कोशिश कर रही है।
युवकों का कहना है कि यह प्रदर्शन सिर्फ नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्र समुदाय के लोकतांत्रिक अधिकारों और झालावाड़ हादसे में मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को झालावाड़ में एसआरजी अस्पताल के बाहर धरना दे रहे नरेश मीणा को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में हिरासत में लिया था। उन्हें आज झालावाड़ की जिला अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उनकी रिहाई पर सुनवाई संभव है।
इस बीच, टंकी पर चढ़े युवकों की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अधिकारी युवकों को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
घटना को लेकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह और आक्रोश देखा जा रहा है। मौके पर भीड़ जमा हो गई है, जिससे माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।