Edited By Afjal Khan, Updated: 01 May, 2023 03:35 PM
डीडवाना शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे महंगाई राहत कैंप और प्रशासन शहरो के संग शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कर राहत दी जा रही है।
डीडवाना शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे महंगाई राहत कैंप और प्रशासन शहरो के संग शिविर में लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कर राहत दी जा रही है। इसके तहत इन शिविरों का आज नागौर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आमजन से संवाद किया। इस दौरान जिला कलेक्टर नगर पालिका परिसर और पंचायत समिति में चल रहे शिविरों में पहुंचे और लोगो को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों को से फीडबैक भी प्राप्त किया।
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की 10 योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी सौंपे। साथ ही उपस्थित लोगों से संवाद कर महंगाई राहत कैंपों में अधिकाधिक पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपील की। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्योराम वर्मा, उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी, अधिशासी अधिकारी रोहित मील भी उपस्थित रहे।