नदबई लूटकांड का 7 दिन में खुलासा: मुनीम ही निकला साजिश का मास्टरमाइंड, 3.91 लाख की लूट में व्यापारी का भरोसेमंद मुनीम और ड्राइवर सहित तीन गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Jul, 2025 08:23 PM

nadbai robbery case solved in 7 days

भरतपुर पुलिस ने नदबई कस्बे में हुई 3 लाख 91 हजार 500 रुपये की लूट का मात्र सात दिनों के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें व्यापारी का अपना भरोसेमंद मुनीम और पिकअप चालक भी शामिल हैं।...

जयपुर 6 जुलाई 2025 । भरतपुर पुलिस ने नदबई कस्बे में हुई 3 लाख 91 हजार 500 रुपये की लूट का मात्र सात दिनों के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें व्यापारी का अपना भरोसेमंद मुनीम और पिकअप चालक भी शामिल हैं। शेष दो आरोपियों की तलाश और लूटी गई रकम की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 29 जून को नदबई कस्बे के व्यापारी सुरेशचंद वैश्य के मुनीम शिब्बो उर्फ शिवराम गुर्जर से अज्ञात लुटेरों ने 3 लाख 91 हजार 500 रुपये लूट लिए थे। व्यापारी सुरेशचंद ने 3 जुलाई को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह गुड, चीनी, बूरा, चावल आदि के थोक व्यापारी हैं। उनके मुनीम शिब्बो उर्फ शिवराम प्रत्येक रविवार को विभिन्न स्थानों से उधारी की रकम वसूल कर लाते थे। 
     
29 जून को भी मुनीम शिब्बो मोटरसाइकिल से डहरा मोड़, मई, लखनपुर, हलैना से रुपये वसूल कर नदबई लौट रहे थे। खांगरी बाईपास के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक लगाकर जबरन रुपयों का कट्टा छीन लिया था।
      
एसपी कच्छावा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन जयनारायण मीना और वृताधिकारी नदबई अमर सिंह राठौड़ के सुपरविजन एवं थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर मामले का खुलासा किया। खुलासे में पाया गया कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि स्वयं व्यापारी का मुनीम शिब्बो उर्फ शिवराम ही था, जो कई वर्षों से उनके पास काम कर रहा था। 
    
मुनीम शिब्बो ने व्यापारी की पिकअप गाड़ी के चालक जयनारायण जो करीब एक वर्ष से काम कर रहा था के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची। जयनारायण ने अपने मामा के गांव बरोलीरान के पड़ोसी पवन राणा को अपनी आर्थिक तंगी बताकर लूट की सलाह दी। पवन राणा ने अपने मामा के गांव निवासी बदमाश सौरभ कुमार और जयशिव से संपर्क किया और इस वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया।
लूट वाले दिन मुनीम शिब्बो उर्फ शिवराम लगातार अपनी लोकेशन लुटेरों सौरभ और जयशिव को बता रहा था, जिससे वे आसानी से घटना को अंजाम दे सकें।
    
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों पवन राणा पुत्र बहादुर जाट (31) निवासी बरौलीरान थाना नदबई, जयनारायण पुत्र रामध्वज (26) निवासी न्यौठा थाना नदबई और सौरभ कुमार जाट पुत्र शेर सिंह (22) निवासी जीवत थाना बैर को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपी जयशिव की तलाश और लूट की रकम की बरामदगी के लिए गहनता से जांच जारी है।
     
इस पूरी कार्रवाई में थाना नदबई के कांस्टेबल गजेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम में एसएचओ बृजेन्द्र सिंह सहित एएसआई सियाराम, हैड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरगोपाल, रामअवतार और वीरेन्द्र शामिल थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!