Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2024 05:05 PM
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ मदन सिंह राठौड़ राज्यसभा के सांसद भी हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़ ने राज्यसभा में देश के भिखारियों का मुद्दा उठाया।
जयपुर, 9 अगस्त 2024 । प्रदेश भाजपा में हाल ही में बड़े बदलाव के साथ प्रदेश भाजपा की कमान सीपी जोशी की जगह मदन राठौड़ को दी गई है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ मदन सिंह राठौड़ राज्यसभा के सांसद भी हैं । इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़ ने राज्यसभा में देश के भिखारियों का मुद्दा उठाया। मदन राठौड़ ने राज्यसभा में कहा कि भिखारियों के गिरोह पनप गए, नाजायज रूप से बच्चों से और महिलाओं से भिक्षावृत्ति कराई जा रही है, बड़ी संख्या में बच्चे भी गायब हो रहे हैं, हर शहर के चौराहों का यही हाल है । ऐसे में केंद्रीय सरकार को इस मुद्दे को लेकर जांच करनी चाहिए।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने शहर में भीख मांगने वालों को लेकर मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि जो भीख मांगते हैं, महिला हो या पुरुष हो, उनके पास जो बच्चा रहता है, वह गायब किए हुए बच्चे होते हैं, किराए पर लेकर आते हैं । ये बच्चे ड्रग्स दिए हुए बच्चे होते हैं, लेकिन महिलाएं तंदुरुस्त होती है । ऐसे में गिरोह का सरगना कहीं ओर बैठा हुए उनसे भीख मांगने का काम करवाता है । ऐसे गिरोह की छानबीन करके उस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । कई महिलाओं का भी अपहरण कर इस प्रकार का कृत्य करवाया जाता हैं ।