शाहाबाद में पैंथर का मूवमेंट, लोगों में भय

Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Aug, 2025 06:22 PM

movement of panther in shahabad people are scared

राजस्थान के बारां जिले के मप्र की सरहद से सटे शाहाबाद उपखंड के घाटीक्षेत्र तथा नेशनल हाइवे 27 पर पिछले दो दिन से पैंथर का मूवेंट दिखाई पड़ रहा है, जिससे वाहन चालकों में भय है।

बारां, 21 अगस्त 2025। राजस्थान के बारां जिले के मप्र की सरहद से सटे शाहाबाद उपखंड के घाटीक्षेत्र तथा नेशनल हाइवे 27 पर पिछले दो दिन से पैंथर का मूवेंट दिखाई पड़ रहा है, जिससे वाहन चालकों में भय है।

मंगलवार रात, बुधवार देर शाम पैंथर को शाहाबाद की घाटियों तथ्य राष्ट्रीयराज मार्ग पर लोगों को नजर आया तो हड़कंप मच गया। गुरुवार को भी यह कई लोगों को दिखाई दिया है। जानकारी के बाद कई लोगों का हुजूम इसे देखने के लिए आवाजाही करता रहा। ऐसे में वन विभाग ने लोगों को सावचेत किया कि दुपहिया वाहनों से आवाजाही ना करें।

सूत्रो के अनुसार शाहाबाद क्षेत्र के कुछ लोगों ने राह से गुजरते समय घाटी क्षेत्र में पैंथर को देखा, तो उसका वीडियो भी बना कर वायरल किया। इस दौरान इन लोगों को 2 पैंथर घाटी क्षेत्र में नजर आए आए जिसे देखकर लोग डर गए।

इस मामले में बारां के कार्यवाहक डीएसफ राजेश शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाईल अटेंड नहीं हुआ। उधर, शाहाबाद के रेंजर राजेंद्र कुमार मेघवाल ने बताया कि पैंथर का यहां मूवमेंट घाटी ओर नेशनल हाईवे पर देखा गया था जो अभी जंगल में है। बारिश के चलते निशान वगैरह मिलना कठिन है। रेंजर का कहना है कि शाहाबाद के जंगल में वन विभाग की गणना के मुताबिक 10 लायन, पैंथर है। यह क्षेत्र बियाबान जंगल से आच्छादित है। मप्र की दिशा से आना दिखाई नहीं देता।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!