मनरेगा एमएमएस एप की मॉनिटरिंग से फर्जीवाड़े का किया खुलासा, ग्राम पंचायत पचोला में चल रहा था फर्जीवाड़े का खेल

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Nov, 2024 09:07 PM

monitoring of mnrega mms app revealed the fraud

राजस्थान की अधिकांश ग्राम पंचायतों में एमएमएस सिस्टम लागू होने के बावजूद भी मनरेगा में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है । एमएमएस सिस्टम लागू तो कर दिया गया, लेकिन विकास अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी नहीं की जा रही ।...

  • प्रदेश के अकेले दमदार बीडीओ आदेश मीणा की ऐतिहासिक पहल
  • मनरेगा एमएमएस एप की मॉनिटरिंग से फर्जीवाड़ा किया खुलासा
  • ग्राम पंचायत पचोला में चल रहा था फर्जीवाडे का खेल
  • बीडीओ ने मेट को किया ब्लैक लिस्टेड, एफआईआर दर्ज 
  • बीडीओ छगनलाल, एलडीसी को दिया 17 सीसी नोटिस 
  • जेटीओ एवं जीआरएस को किया कारण बताओ नोटिस

 

झालावाड़, 6 नवंबर 2024 । राजस्थान की अधिकांश ग्राम पंचायतों में एमएमएस सिस्टम लागू होने के बावजूद भी मनरेगा में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है । एमएमएस सिस्टम लागू तो कर दिया गया, लेकिन विकास अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी नहीं की जा रही । जिसके चलते हुए यह फर्जीवाड़ा का खेल बदस्तुर जारी है । प्रदेश के अकेले दमदार बीडीओ आदेश मीणा है, जिन्होंने ऐतिहासिक पहल करते हुए मनरेगा एमएमएस एप की मॉनिटरिंग करते हुए ग्राम पंचायत पचोला में मनरेगा में चल रहा फर्जीवाड़े का खेल का खुलासा करते हुए मेट को ब्लैक लिस्टेड कर एफआईआर दर्ज कराई । साथ ही वीडियो छगनलाल, एलडीसी17 सीसी, जेटीओ एवं जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । जिसके चलते हुए मेटों एवं ग्राम विकास अधिकारी के बीच हड़कंप मच गया । 

मनरेगा में भ्रष्टाचार रोकने के लिए विकास अधिकारी मय कार्यकम अधिकारी पंचायत समिति अकलेरा ने मनरेगा एमएमएस एप की मॉनिटरिंग करते हुए ग्राम पंचायत पचोला में मनरेगा योजना मेंट के द्वारा फर्जी हाजरी दर्ज कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था । फर्जीवाड़ा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेट को ब्लेकलिस्ट कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई । साथ ही ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, जेटीओ, जीआरएस को कारण बताओं नोटिस जारी किया । 

विकास अधिकारी मय कार्यकम अधिकारी पंचायत समिति अकलेरा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत पचोला में वर्तमान पखवाड़े में नवीन तलाई मय वेस्टवेयर निर्माण कार्य डोल की खोयरी सेमली कलां में कार्यों
चल रहे है । 

एमआईएस रिपोर्ट से हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
मेट ने कार्य कोड 2732003113/WC/112908710353 की मस्टरोल कमांक 24810, 24811, 24812, 24813 एवं 24814 हाजरी दर्ज कर जो श्रमिकों की फोटो अपलोड की गई है। वह एक ही फोटो को बार-बार इन मस्टरोल पर अपलोड करवा दिया गया है। मेट द्वारा फर्जीवाड़े का किया गया, जिसका खुलासा एमआईएस रिपोर्ट से उजागर हुआ । 

मेट को किया ब्लेकलिस्ट एफआईआर दर्ज
विकास अधिकारी मय कार्यकम अधिकारी पंचायत समिति अकलेरा ने मेट द्वारा किया गया फर्जीवाड़े के कार्य जालसाजी एवं गबन की श्रेणी में मानते हुए संबंधित मेट को ब्लेकलिस्ट करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर करवाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई । 

इनको दिया कारण बताओ नोटिस 
विकास अधिकारी मय कार्यकम अधिकारी पंचायत समिति अकलेरा ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, जेटीओ, जीआरएस आदि के द्वारा राज्य सरकार के आदेशो की अवहेलना करते हुए मनरेगा कार्यो का निरीक्षण नहीं किया गया । जिसके चलते हुए मनरेगा में फर्जीवाड़ा हुआ । यह कार्य जालसाजी एवं गबन की श्रेणी में आता है । इस कृत्य के लिए ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी, जेटीओ, जीआरएस आदि को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया । 


 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!