ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत करीब 40 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल बरामद

Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Aug, 2024 08:20 PM

mobiles worth about rs 40 lakh recovered under operation antivirus

सिरोही पुलिस ने विशेष अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत लाखों रुपए के मोबाइल बरामद किए गए । दरअसल चोरी के मोबाइल ढूढने को लेकर इन दिनों राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर के द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में चलाए जा रहे...

सिरोही, 5 अगस्त 2024 । सिरोही पुलिस ने विशेष अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत लाखों रुपए के मोबाइल बरामद किए गए । दरअसल चोरी के मोबाइल ढूढने को लेकर इन दिनों राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर के द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत सिरोही में भी एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर कार्रवाई हुई । 

PunjabKesari

जिले के सभी थानाधिकारी और साइबर सेल सिरोही द्वारा खोए हुए मोबाइलों में नई सिम के संपर्क में आने की जानकारी CEIR पोर्टल पर प्राप्त हुई । उस जानकारी के आधार पर एवं ऑफलाइन दर्ज शिकायतों के संबंध में साइबर सेल सिरोही एवं थानों की विभिन्न टीमों द्वारा संयुक्त प्रयास से खोए हुए 160 मोबाइलों की तलाश की गई । जो पुनः परिवादियों को लौटाए गए हैं । बताया जा रहा कि खोये हुए मोबाइलों की बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा यह मोबाइल उनके परिवादियों को सौंपे जा रहे है।

PunjabKesari
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!