पुलिस थाने के सामने विधायक बैठ गए धरने पर, क्या है पूरा मुद्दा ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Aug, 2024 07:39 PM

mla sat on dharna in front of police station what is the whole issue

अलवर के मुंडावर में कांग्रेस विधायक ललित यादव अचानक गुरुवार को थाने के सामने धरने पर बैठ गए । बताया जा रहा है, कि विधायक मुंडावर थाना प्रभारी राजीव डूडी की कार्यशैली से नाराज थे । जिनके विरोध में वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुंडावर थाने के सामने ही...

लवर, 29 अगस्त 2024 । अलवर के मुंडावर में कांग्रेस विधायक ललित यादव अचानक गुरुवार को थाने के सामने धरने पर बैठ गए । बताया जा रहा है, कि विधायक मुंडावर थाना प्रभारी राजीव डूडी की कार्यशैली से नाराज थे । जिनके विरोध में वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुंडावर थाने के सामने ही धरना शुरू कर दिया । 

PunjabKesari

मुंडावर थाना प्रभारी की भ्रष्ट कार्यशैली पर विधायक ने खड़े किए सवाल
विधायक ललित यादव का कहना है कि थाना प्रभारी की कार्यशाली हफ्ता वसूली की बनी हुई है। हफ्ता देने वाले अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर खुलेआम चल रहे हैं। हफ्ता नहीं देने वाले ट्रैक्टर को घर से लाकर रात को बंद कर देता है। हफ्ता देने पर सुबह छोड़ देता है। इसके लिए उन्होंने दलाल छोड़ रखे हैं। विधानसभा में एवं बड़े पुलिस अधिकारी के पास मामला रखे जाने की पूछने पर धरना दे रहे विधायक यादव ने बताया कि एसपी को थाना प्रभारी की इस भ्रष्ट कार्यशाली के बारे में कई बार बता दिए गया है। लेकिन वह भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से उनको धरना देने के लिए  बाध्य होना पड़ा। 

उन्होंने यह भी कहा कि मेरा या किसी का भी मुख्यमंत्री से मिलना आसान है, लेकिन मुंडावर थाना प्रभारी से नहीं मिला जा सकता है। थाना प्रभारी से वही मिल सकता है, जो उसे हफ्ता देगा। धरने के मौके पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पार्षद, एमपीएस, सरपंच सहित आम कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!