मंडल रेल प्रबंधक से मिले विधायक जेठानंद व्यास, रेल फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान पर हुआ गहन मंथन, रेलवे और प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक जल्द

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 Aug, 2024 08:15 PM

mla jethananand vyas met the divisional railway manager

विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार और रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ कोटगेट एवं सांखला रेल फाटकों की समस्या के समाधान के संबंध में चर्चा की। विधायक ने कहा कि आमजन को रेल फाटक की समस्या का स्थाई समाधान मिले, इस दिशा में...

बीकानेर,30 अगस्त 2024: बीकानेर(पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार और रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ कोटगेट एवं सांखला रेल फाटकों की समस्या के समाधान के संबंध में चर्चा की। विधायक ने कहा कि आमजन को रेल फाटक की समस्या का स्थाई समाधान मिले, इस दिशा में रेलवे और राज्य सरकार की विभिन्न इकाइयों द्वारा साझा कार्रवाई की जाए। उन्होंने दोनों स्थानों पर बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज एवं अंडर पास के प्रस्तावित नक्शों का अवलोकन किया और कहा कि अंडर ब्रिज बनने की स्थिति में सीवर लाईन और बरसाती पानी का निकास, यूटिलिटी शिफ्टिंग, नालों की समस्या के समाधान सहित प्रत्येक बिंदु की प्रभावी योजना बनाई जाए।

विधायक ने कहा कि जल्दी ही प्रशासनिक अधिकारियों एवं यूआईटी, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग और बीकेईएसएल के प्रतिनिधियों के साथ रेलवे के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। आवश्यकता के अनुसार संयुक्त मौका मुआयना भी किया जाएगा, जिससे मौके पर आने वाली प्रत्येक व्यावहारिक समस्या का समाधान किया जा सके। इस दौरान उन्होंने बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन के विकास, लीलण एक्सप्रेस में एसी कोच की सुविधा प्रारम्भ करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि आमजन को रेल फाटकों की समस्या से निजात मिले, इसके लिए रेलवे संकल्पबद्ध है। रेलवे द्वारा इस दिशा में सकारात्मक तरीके से कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधायक ने गुरुवार को जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ से मुलाकात करते हुए रेल फाटकों की समस्या के समाधान की चर्चा की थी। इसी क्रम में शुक्रवार को डीआरएम से मिले। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता (पश्चिम) एन के शर्मा, निजी सहायक धीरज थानवी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, अमित व्यास मौजूद रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!