“मिस एंड मिस्टर सीनियर पेजेंट इंडिया 2025” मुंबई में हुआ संपन्न |

Edited By Rahul yadav, Updated: 23 May, 2025 05:48 PM

miss and mister senior pageant india 2025 concluded in mumbai

मुंबई में हाल ही में 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “मिस एंड मिस्टर सीनियर पेजेंट इंडिया 2025” फैशन शो का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जयपुर से भाग लेने वाले 65 वर्षीय वरिष्ठ रंगकर्मी गिरीश कुमार...

राष्ट्रीय स्तर का “मिस एंड मिस्टर सीनियर पेजेंट इंडिया 2025” मुंबई में संपन्न, जयपुर के गिरीश कुमार यादव को मिला “मिस्टर टैलेंटेड” का खिताब

मुंबई में हाल ही में 55 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “मिस एंड मिस्टर सीनियर पेजेंट इंडिया 2025” फैशन शो का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जयपुर से भाग लेने वाले 65 वर्षीय वरिष्ठ रंगकर्मी गिरीश कुमार यादव ने “मिस्टर टैलेंटेड” का खिताब अपने नाम किया।

रेल सेवा से वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हो चुके श्री यादव को पूर्व में दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वे जयपुर के रंगमंच जगत की जानी-मानी हस्ती हैं। इस प्रतियोगिता के लिए पूरे भारतवर्ष से लगभग 120 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया, जिनमें से 36 प्रतिभागियों को फिनाले के लिए चयनित किया गया।

प्रतियोगिता के फिनाले से पूर्व चार दिवसीय ग्रूमिंग सेशन्स आयोजित किए गए, जिन्हें फैशन उद्योग के ख्यातनाम सेलिब्रिटी शो डायरेक्टर श्री साकिर खान द्वारा संचालित किया गया। प्रतिभागियों को विभिन्न चरणों में — क्वेश्चन-आंसर राउंड, टैलेंट राउंड और कैटवॉक — के माध्यम से परखा गया। श्री यादव ने अपनी दमदार प्रस्तुति से टॉप 10 में स्थान बनाया।

फिनाले के दिन शीर्ष 3 पुरुष प्रतिभागियों को मंच पर अपना टैलेंट प्रदर्शित करने का अवसर मिला, जिसमें श्री यादव भी शामिल थे। उन्होंने अपने इंट्रोडक्शन की शुरुआत पारंपरिक अंदाज़ में “खम्मा घणी सा…” से की और प्रसिद्ध नाटक अंधायुग में से “अश्वत्थामा” का प्रभावशाली एकालाप (Monologue) प्रस्तुत कर निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दमदार प्रस्तुति के लिए उन्हें “मिस्टर टैलेंटेड” के खिताब से सम्मानित किया गया।

फिनाले कार्यक्रम में फिल्म और टीवी उद्योग की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निर्णायक मंडल में बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी, लेखक-निर्देशक संजय छेल, थिएटर और टीवी की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुजाता मेहता, अल्पना बुच, और मेकओवर विशेषज्ञ चेराग बंबोट शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री सम्मानित अभिनेता मनोज जोशी थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में एडवोकेट अमित मेहता, अभिनेत्री मनमीत कौर, कास्टिंग डायरेक्टर मनप्रीत रायत, अभिनेत्री मनप्रीत कौर, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट निशांक सैनानी और Perfect Woman Magazine की संपादक डॉ. खुशी ठक्कर उपस्थित रहे।

गिरीश कुमार यादव का मानना है कि “उम्र का बढ़ना तो दस्तूर-ए-जहाँ है, महसूस न करो तो बढ़ती कहाँ है।” वे कहते हैं कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, यदि सच्ची लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं।

कार्यक्रम की संचालिका रेखा देसाई से यादव ने अनुरोध किया कि ऐसा आयोजन जयपुर में भी कराया जाए, जिससे राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को भी इस तरह के मंच का अवसर प्राप्त हो सके।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!