डीग के धमारी गांव के विद्यालय में गृह राज्यमंत्री ने सांसद कोटे से नवनिर्मित कक्ष का किया उद्घाटन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 24 Nov, 2024 07:59 PM

minister of state for home inaugurated the newly constructed room

गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सांसद निधि द्वारा शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमारी में कक्ष एवं बरामदा निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान धमारी के सरपंच सतीश कुमार गुर्जर मौजूद रहे।

 

डीग, 24 नवंबर 2024। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सांसद निधि द्वारा शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमारी में कक्ष एवं बरामदा निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान धमारी के सरपंच सतीश कुमार गुर्जर मौजूद रहे।

गृह राज्य मंत्री ने बच्चों के लिए विधायक कोटे से ई-लाइब्रेरी के लिए ₹5 लाख की भी घोषणा की। बेढ़म ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे राजकीय विद्यालयों के कक्षों एवं अन्य सुविधाओं का समय- समय पर निरीक्षण करें तथा जहां भी सुविधाओं का अभाव है, उस संबंध में तुरंत कार्यवाही की जाए। शिक्षा अधिकारी सभी संस्था प्रधानों को इस संबंध में निर्देशित करें। साथ ही जहां भी शौचालयों की कमी है, उसके प्रस्ताव जिला परिषद को भिजवाएं ताकि वहां पर नए शौचालयों का निर्माण किया जा सके। सभी विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित राजकीय विद्यालयों में निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाये जाये। मिड-डे-मिल एवं दुग्ध योजनाओं का उल्लेख करते हुए श्री बेढ़म ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण छात्रों के परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण है और उनके विद्यालयों में पंजीकरण की संख्या में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि शेष बचे हुए बच्चों को भी शिक्षा से जोड़ा जाये।

PunjabKesari

राज्य सरकार लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के शिक्षित एवं स्किल्ड युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रगतिरत हैं तथा राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान राज्य आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा तथा राज्य में नव उद्योगों की स्थापना से प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। बालिका शिक्षा के माध्यम से सामाजिक विकास संभव हैं इसलिए बेटियों को अच्छी शिक्षा अवश्य दें ताकि वे भविष्य में देश का नाम रोशन करें। नई पीढ़ी की शिक्षा के लिए क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा किया जा रहा सहयोग संपूर्ण क्षेत्र के नागरिकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं तथा वे गृह राज्य मंत्री के रूप में क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!