Edited By Chandra Prakash, Updated: 19 Nov, 2024 05:02 PM
प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि नगर विधानसभा में पड़ने वाले सभी गांवों में विकास अधिकारी रास्तों से कीचड़, गंदगी, जलभराव आदि की समस्या पर संज्ञान लेते हुए दिनांक 20 नवंबर से सघन अभियान चलाकर 5 दिसंबर तक हर हालत में गांवों में...
डीग/भरतपुर, 19 नवंबर 2024। प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि नगर विधानसभा में पड़ने वाले सभी गांवों में विकास अधिकारी रास्तों से कीचड़, गंदगी, जलभराव आदि की समस्या पर संज्ञान लेते हुए दिनांक 20 नवंबर से सघन अभियान चलाकर 5 दिसंबर तक हर हालत में गांवों में सफाई करवाएं। हालांकि बेढ़म ग्रामों के सड़क के रास्तों में कीचड़ और साफ सफाई को लेकर पंचायतीराज विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से नाराज दिखाई दिए।
केवल सफाई के नाम पर औपचारिकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं- जवाहर सिंह बेढ़म
उन्होंने कहा कि पहले की तरह केवल सफाई के नाम पर औपचारिकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सफाई अभियान शुरू करने से पहले फोटो लेकर ही अभियान का शुभारंभ करे ताकि सफाई के पश्चात पहले के और बाद के कार्यों की तुलनात्मक समीक्षा की जा सके। जो भी ग्राम सचिव या सेक्रेट्री ये कार्य करने में असमर्थ है, उनके संबंधित प्रधान से चर्चा कर कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
गांवों के सड़क मार्गों पर अतिक्रमण को लेकर मंत्री बेढ़म ने लगाई फटकार
गांवों के सड़क मार्गों में अतिक्रमण की स्थिति में गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा कि यदि ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो तहसीलदार और उपखंड अधिकारी मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाए। हाल ही में रानौता दौरे के दौरान लगभग 500 मीटर तक जलभराव को देखकर राज्य मंत्री ने बीडीओ द्वारा किए गए कार्यों पर असंतोष प्रकट किया। साथ ही मनरेगा के कार्मिकों को रोजगार देकर सफाई के कार्यों को पूर्ण करवाने को कहा गया है। इसमें विकास अधिकारी को कार्यों के निरीक्षण करने एवं उपखंड अधिकारी को सफाई कार्य मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंप गई है, वहीं नगर पालिका को हर सोमवार को सफेदी की लाइन इंदिरा सर्किल से डीग रोड तक खींचने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बीडीओ को फटकार लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा दिए जा रहे स्वच्छता के फंड का उपयोग करते हुए पूर्णता साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
एंबुलेंस में पशु चिकित्सक के न होने पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश
पशुपालन विभाग के एंबुलेंस द्वारा गांव में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए बेढ़म ने कहा कि उनके द्वारा एम्बुलेंस का निरीक्षण किया जा चुका है। एम्बुलेंस में पशु चिकित्सक के न होने पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि केवल ड्राइवर और कंपाउंडर को ग्रामीणों के घरों में भेजकर बीमार पशु ठीक नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि एम्बुलेंस में पशु चिकित्सक आवश्यक रूप से मौजूद रहे, जिससे पशु को तत्काल राहत मिल सके।
राजस्थान बजट 2024-25 की समीक्षा के दौरान ये जानकारी दी गई कि 33 केवी जीएसएस सिरथला नगर, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय हेलक, रोडवेज बस स्टैंड डीग, नवीन नगर पालिका पहाड़ी, 132 केवी जीएसएस अंजारी-डंगीका का की भूमि आवंटन आदेश प्रसारित किया जा चुका हैं। बजट घोषणाओं का अब जल्द से जल्द शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पीएचईडी के अधिकारियों को नगर में नियमित रूप से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा गया। बिजली की समस्या को देखते हुए संबंधित सेक्रेटरी से बात कर जल्द ही दिन में भी बिजली देने की बात कही गई।