सुकेत के जल भराव क्षेत्रों में पैदल घूमे मंत्री दिलावर, मौका मुआयना कर पानी निकासी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Jul, 2025 12:39 PM

minister dilawar walked in the waterlogged areas of suket

जिले के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जल भराव और बाढ़ की हालत का निरीक्षण करने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के स्थानीय विधायक मदन दिलावर आज अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।

कोटा, 18  जुलाई 2025 । जिले के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जल भराव और बाढ़ की हालत का निरीक्षण करने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के स्थानीय विधायक मदन दिलावर आज अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। 

जहां विधानसभा क्षेत्र के सुकेत कस्बे के पीलिया खाल में मंत्री ने जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। दिलावर ने नाले के कारण खेतों और बस्ती में पानी भर जाने के कारण अधिकारियों को तुरंत नाले के मौके बढ़ाने और नाले को चौड़ा करने के निर्देश दिए ताकि बिना रुकावट सुगमता से पानी निकल जाए।

पैदल की क्षेत्र का मौका मुआयना करते मंत्री सुकेत के यादव मौहल्ला पहुंचे जहां गलियों में पानी भरा हुआ था। मंत्री ने पैदल ही भरे हुए पानी में गलियों का निरीक्षण किया। और लोगो की मुसीबत को समझा। दिलावर ने अधिकारियों को बंद नाले खोलने और नालों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही मौहल्ले वासियों ने बताया कि कब्रिस्तान से सारा पानी बहकर बस्ती में आ रहा है।

मंत्री ने कब्रिस्तान में पानी को रोके कर दूसरी तरफ डायवर्ट करने के निर्देश दिए। मंत्री ने सुकेत के मेहर मौहल्ला,होली का खुट सहित सभी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दिलावर अभी सातल खेड़ी पहुंच रहे है। दिलावर के साथ जिला परिषद कोटा के सीईओ राजपाल, एसडीएम रामावतार मीणा सहित सभी विभागों के तमाम अधिकारी साथ चल रहे है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!