साढ़े 5 लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में सांसद को सौंपा ज्ञापन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 19 Mar, 2025 05:16 PM

memorandum submitted to mp in case of online fraud of rs 5 5 lakh

शहर के समीप हरिपुरा गांव के एक जने से 8 माह पहले हुई 5 लाख 66 हजार 500 रूपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में शेष राशि दिलाने सहित मुख्य अरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़ित ने बारां दौरे पर आए सांसद दुष्यंत सिंह से गुहार लगाई है। ज्ञापन में...

बारां, 19 मार्च 2025(दिलीप शाह)।  शहर के समीप हरिपुरा गांव के एक जने से 8 माह पहले हुई 5 लाख 66 हजार 500 रूपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में शेष राशि दिलाने सहित मुख्य अरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़ित ने बारां दौरे पर आए सांसद दुष्यंत सिंह से गुहार लगाई है। ज्ञापन में हरिपुरा निवासी पीड़ित कौशल कुमार मीणा ने बताया है कि 20 जून 2024 को उसके साथ 5 लाख 66 हजार 500 रूपए की ऑनलाइन ठगी हो गई थी, लेकिन पुलिस साइबर ठग से मात्र एक लाख रूपए ही बरामद कर सकी है। शेष 4 लाख 66 हजार 500 रूपए अभी भी बरामद नहीं किए जा सके हैं और न ही मुख्य आरोपी को पकड़ा जा सका है। जबकि घटना को 8 माह हो चुके हैं। पूर्व में भी इस मामले में सांसद व एसपी ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है। पीड़ित कौशल मीणा ने बताया कि पुलिस ने महज एक आरोपी को पकड़ा था तथा मात्र एक लाख रूपए ही दिलाएं है। उसके बाद जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। मुख्य आरोपी तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है। पीड़ित ने बताया कि वह खेती-बाड़ी व मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर कर रहा है।

पुलिस कर्मियों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर, एसपी को दिया ज्ञापन
बारां 19 मार्च (दिलीप शाह)। जिला अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष कमलेश दुबे के नेतृत्व में राजस्थान के पुलिस कर्मियो के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। प्रवक्ता संदीप चौबे ने बताया कि विगत होली के त्यौहार पर राजस्थान में कार्यरत पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी लंबित सेवा संबंधी मांगे पिछले कही वर्षों से विचाराधीन है, जिसमें पदोत्रति, वेतन, अवकाश संबंधी मांगे शामिल हैं। इन मांगो को लेकर 15 मार्च को होली का त्यौहार ना मनाकर एवं मेस का बहिष्कार किया था, जो पूर्णतः संवैधानिक था। मांगो को मनवाने के लिए संवैधानिक ढंग से अहिंसा पूर्वक बिना कानून तोड़े विरोध प्रदर्शन करना असंवैधानिक कार्य नहीं हो सकता, इसलिए राजस्थान के पुलिस कर्मियों की मांगो को माना जाना आवश्यक है । जिला अभिभाषक परिषद के महामंत्री शैलेश मेहता, स्पीकर तेज कुमार मीणा एवं उपाध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी ने  पुलिस कर्मियों की मांगो का समर्थन करते हुए शीघ्र मांगे मानने का अनुरोध किया है।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!