मेहंदीपुर बालाजी मंदिर 10 जनवरी को कुंभ मेले में अन्नक्षेत्र के लिए भेजेगा खाद्य सामग्री एवं गर्म कंबल

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Jan, 2025 06:41 PM

mehandipur balaji seva camp starts from 13th january

सेवा शिविर के लिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर द्वारा 10 जनवरी 2025 को 100 पीपों घी, 200 पीपों तेल, 20 टन अनाज और 10 टन दाल प्रयागराज कुंभ क्षेत्र भेजी जाएगी। यह सामग्री विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से कुंभ मेले में वितरित कराई जाएगी, जिससे मेले में आने...

मेहंदीपुर बालाजी | सेवा शिविर के लिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर द्वारा 10 जनवरी 2025 को 100 पीपों घी, 200 पीपों तेल, 20 टन अनाज और 10 टन दाल प्रयागराज कुंभ क्षेत्र भेजी जाएगी। यह सामग्री विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से कुंभ मेले में वितरित कराई जाएगी, जिससे मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में एक भव्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं को नि:शुल्क ठहरने और भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही, अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज 14 जनवरी को शाही स्नान करेंगे। यह अवसर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के लिए ऐतिहासिक होगा। शिविर के दौरान कड़ाके की ठंड से राहत के लिए 10,000 कंबलों का भी वितरण किया जाएगा।

समाजसेवा में बालाजी मंदिर की भूमिका

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर हमेशा से समाजसेवा में अग्रणी रहा है। मंदिर द्वारा वर्षों से नि:शुल्क महिला शिक्षा, चिकित्सा शिविरों और सामूहिक विवाह आयोजनों में सहायता दी जा रही है। पिछले वर्ष राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर ने 7,000 कंबल और 2.5 लाख लड्डू (लगभग 51,000 किलो) अयोध्या में समर्पित किए थे। महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने कहा, “सेवा ही सबसे बड़ी भक्ति है। कुंभ मेले जैसे पावन अवसर पर सेवा के माध्यम से भक्तजनों की सहायता करना हमारा धर्म और कर्तव्य है। बालाजी मंदिर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है।” शिविर के शुभारंभ अवसर पर राजस्थान के देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे इस शिविर में सम्मिलित हों और सेवा व भक्ति के इस अद्भुत अवसर का लाभ उठाएं।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!