Edited By Chandra Prakash, Updated: 25 Nov, 2024 08:31 PM
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बारां-अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा, अंता विधायक कवंरलाल मीणा, किशनगंज विधायक ललित मीणा, जिला कलक्टर...
बारां, 25 दिसम्बर 2024 । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बारां-अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा, अंता विधायक कवंरलाल मीणा, किशनगंज विधायक ललित मीणा, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर एवं एसपी राजकुमार चौधरी मौजूद रहे।
सांसद ने वृहद परवन सिंचाई परियोजना, जिले में विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति एवं किसानों को उर्वरक आपूर्ति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । सांसद ने परवन सिंचाई परियोजना के तहत निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने परवन सिंचाई परियोजना के प्रथम एवं द्वितीय फेज प्रगति के बारे में जानकारी लेकर प्रथम फेज के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि बारां जिले में किसानों को प्राथमिकता के साथ पानी उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र का पानी पहले हमारे किसानों को देने की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों सहित प्रगतिरत सभी कार्यो को समयसीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। सांसद ने किसानों के लिए आवश्यक उर्वरक डीएपी, यूरिया एवं एसएसपी आदि की जानकारी ली। इस दौरान अवैध उर्वरकों के वितरण पर विशेष तौर पर निगरानी रखने एवं संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को दिए।
इस दौरान सांसद ने जिले में अग्रणी बैंक प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास , सहकारिता विभाग, राजीविका एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को समन्वय कर नवाचार के सुझाव देते हुए इसके प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ताकि जिले में युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने जिले में सहकारिता विभाग के माध्यम से चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एमडी सीसीबी को आवश्यक निर्देश दिए।
सांसद ने जिले में निर्धारित समयानुसार विद्युत आपूर्ति करवाने के संबंध में समीक्षा करते हुए किसानों के जले हुए एवं खराब ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलकर नए ट्रांसफार्मरों को निर्धारित जांच कर लगाने के निर्देश दिए। सांसद ने जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के कार्यों की भी समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सभी किसानों को पानी आवश्यक रूप से मिले। चिकित्सा सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता एवं आयुष्मान कार्ड वितरण की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, अपना खेत अपना काम एवं मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख छीतरलाल मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन, एडीएम दिवांशु शर्मा, एडीएम जबर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।