निंबाहेड़ा में टेंट व्यवसायी के घर हुई बड़ी चोरी का खुलासा, विश्वसनीय साथी ठेकेदार ही निकला चोर

Edited By Chandra Prakash, Updated: 09 Aug, 2024 09:08 PM

major theft in the house of a tent businessman in nimbahera revealed

निम्बाहेड़ा से टेंट व्यवसायी सुरेश काबरा के सूने मकान से 5 लाख से अधिक रुपए नकद व 8 से 10 तोला सोने-चांदी के जेवरात की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी के कब्जे से चोरी किए सोने-चांदी...

चित्तौड़गढ़,  09 अगस्त 2024 । निम्बाहेड़ा से टेंट व्यवसायी सुरेश काबरा के सूने मकान से 5 लाख से अधिक रुपए नकद व 8 से 10 तोला सोने-चांदी के जेवरात की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी के कब्जे से चोरी किए सोने-चांदी के जेवरात व पांच लाख रुपये से अधिक नकद राशि बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी ने शातिराना अंदाज व फिल्मी स्टाइल में घर के सीसीटीवी कैमरों को शॉर्ट सर्किट से बंद कर हाथों में दस्ताने पहन चोरी की थी। वह टेंट व्यवसायी सुरेश काबरा का विश्वसनीय ठेकेदार होकर साथ ही काम करता था।

कमधज नगर निम्बाहेडा निवासी सुरेश चंद्र काबरा पुत्र रामकिशन काबरा अपने परिवार के साथ 10 जुलाई से यात्रा पर गए हुए लौट कर 05 अगस्त को घर पहुंचे तो कमरों में अलमारी के ताले टूटे हुए पड़े थे एवं अलमारी में रखे सामान बिखरे हुए पड़े थे। जहां से पांच लाख रुपए से अधिक नकद, 8 से 10 तोला सोने के जेवरात चोरी हो जाने के मामले मे दर्ज प्रकरण में अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल हरविंदर मीणा, कांस्टेबल वीरेंद्र, देवेंद्र, रामकेश, अमित, हेमन्त की टीम का गठन किया गया। मामले मे अनुसंधान के दौरान एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खगांले गए। सुरेश चन्द्र काबरा के टेन्ट व्यवसाय मे लगे संदिग्ध मजदूर लोगों व ठेकेदार से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रामनाथ परा थाना हेमताबाद जिला उत्तर दिनाजपुर हाल कमधज नगर पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 32 वर्षीय मोजम्मल हक पुत्र माइनत अली की गतिविधिया संदिग्ध पाई गई। एएसआई सूरज कुमार द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पुछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार अपनी कही हुई बातें पलटता रहा। अंत में आरोपी मोजम्मल ने ही सुरेश चन्द्र काबरा के मकान मे नकदी व सोने चांदी के जेवरात की चोरी करना कबूला। आरोपी मोजम्मल की सूचना पर चोरी का सम्पूर्ण माल बरामद कर लिया है।

 शातिराना व फिल्मी अंदाज में चोरी को दिया अंजाम
आरोपी मोजम्मल ने शातिराना एंव फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले सुरेश चन्द्र काबरा एवं उसके परिवार के सभी लोगों के विदेश जाने के बाद घर के बाहर शॉर्ट सर्किट करवाकर सारे कैमरे बंद करवा दिए। 27 जुलाई को मध्य रात्रि को करीब 12 से 03 बजे के बीच छत के रास्ते से सीढ़ी का सहारा लेकर मकान के अंदर प्रवेश किया। कोई सबूत शेष ना रहे इसलिए अपने हाथों मे दस्तानों का इस्तेमाल किया। किसी प्रकार का बंगाली मजदूरों पर शक ना हो इसके लिए अपराधी ने मकान के दूसरी तरफ रस्सी बांधकर पुलिस व प्रार्थी को भ्रमित करने के लिए रस्सी को लटकाया । जिससे ऐसा लगे कि कोई अपराधी बाहर का होगा। सुरेश काबरा के घर पर आकर घटना देखकर चोरी की रिपोर्ट पुलिस में देने, पुलिस की मौके पर आवाजाही होने एवं एफएसएल टीम चित्तौडगढ एवं भीलवाड़ा द्वारा बारिकी से निरीक्षण कर चान्स प्रिन्ट लेने पर अपराधी घबरा गया कि कही उस पर शक नहीं हो जाए, इसलिए 05 और 06 अगस्त की मध्य रात्रि को अपराधी छत पर जाकर चोरी का कुछ माल मकान के पास लगे टेन्ट के तिरपाल पर फैंक देता है जिससे किसी और पर शक हो ।

पुलिस के अनुसार आरोपी  मोजम्मल पिछले 18 सालो से निम्बाहेड़ा में टेन्ट के कारोबारियों के पास ठेकेदारी का काम करता है। आरोपी प्रार्थी सुरेश काबरा का सबसे विश्वनीय ठेकेदार था। पुलिस जब अपराधी की तलाश कर रही थी तो मोजम्मल लगातार पुलिस व प्रार्थी के साथ साथ घुमकर पुलिस की कार्रवाई पर नजर रख रहा था। आरोपी के कब्जे से चोरी का सम्पूर्ण माल 8 से 10 तोला सोने के जेवरात व पांच लाख छः हजार रुपए नकद बरामद कर लिए गए है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया। आरोपी से मामले में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। निम्बाहेडा में हुई अन्य चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!