लोढा ने विद्युत वितरण निगम कम्पनी के चैयरमेन एवं प्रबंध निदेशक से की बात

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Nov, 2024 07:03 PM

lodha spoke to the chairman of the power distribution corporation company

सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा के नेतृत्व में गोयली रोड स्थित जिला युवक कांग्रेस के तत्वावधान में बिजली की समस्याओं को लेकर धरना दिया दिया। धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगम कम्पनी...

रोही। पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा के नेतृत्व में गोयली रोड स्थित जिला युवक कांग्रेस के तत्वावधान में बिजली की समस्याओं को लेकर धरना दिया दिया। धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगम कम्पनी जयपुर, जोधपुर, अजमेर की चेयरमैन आरती डोगरा से मोबाइल पर बातचीत कर सिरोही जिले में उत्पन्न हो रही बिजली की समस्या से अवगत कराया। लोढा ने उन्हें बताया कि सिरोही जिले में जले हुए ट्रांसफार्मर को 10-10 दिन तक रिपलेस नहीं किया जा रहा है। मांग पत्र भरने के एक साल बीत जाने के बाद भी 2531 कनेक्शन लंबित पड़े है। जिन 35 केवी जीएसएस का डेढ़ वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ था उनका कार्य ठप पड़ा हुआ है। किसानों को सवेरे के ब्लॉक में कम वॉल्टेज की बिजली दी जा रही है जिससे तार एवं मोटरें जल रही है। इस पर डोगरा ने कहा- कि वे प्राथमिकता के आधार पर बिजली की स्थिति में सुधार के लिए जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल को निर्देशित करेंगी। इसके बाद लोढा ने जोधपुर डिस्कॉम निदेशक  डॉ. भंवरलाल से भी दूरभाष पर बातचीत की जिन्होने इसी सप्ताह सिरोही आकर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा करने के प्रति आश्वस्त किया।  इसके बाद धरनास्थाल पर बैठे पूर्व विधायक संयम लोढा से विद्युत विभाग सिरोही के अधीक्षण अभियंता तरूण खत्री, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोढा से बातचीत की। इस दौरान ने बिजली की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा जिसकी मांग पर सहमति जताते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग ने कहा कि जले हुए ट्रांसफार्मर कल रिपलेस कर देंगे, आधारभूत ढांचा जिन कनेक्शनों का तैयार हो चुका है उन सभी को जोड़कर 10 दिन में बिजली आपूर्ति शुरू कर देंगे। शेष बचे हुए विद्युत कनेक्शन जिनके मांग पत्र भरे हुए 31 मार्च से पूर्व जोड़ देंगे। सनपुर जीएसएस 31 मार्च तक चालू कर देंगे। वाण-सिलदर बिजली विभाग के ठेकेदार को बुलाकर शीघ्र बंद पडे हुए कार्य को शुरू करवायेंगे। शेष मांगों के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा देंगे।

लोढा ने आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहा- कि शिवगंज तहसील के जले हुए ट्रांसफार्मर को जले हुए महीने बीत रहे है लेकिन उसको रिपलेस अभी तक नहीं किया गया। ढाई हजार कनेक्शन लंबित पडे हुए है। सिरोही खंड में 1251, आबूरोड खंड में 293, रेवदर खंड 287 कनेक्शन लंबित है। सामान्य श्रेणी के 1386, अनुसूचित जाति 383, अन्य 574 कनेक्शन लंबित है। जिले के अधिकारी सप्ताह में समस्याओं की समीक्षा की बैठक करते है लेकिन उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। युवक कांग्रेस के धरने के बाद सिरोही के मंत्री से मिल रहे है, 11 माह हो गये थे कब मंत्रीजी कहां थे, धरने की चेतावनी देने के बाद ये सब नाटक करने की कहां जरूरत है। सिलदर, सनपुर, वाण में 33 केवी जीएसएस का कार्य शुरू किया था लेकिन 12 माह हो गये कार्य बिलकुल बंद पड़ा हुआ है। लोढा ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि आप जनता की समस्याओं का समाधान करें, आप समाधान कर दोंगे तो हमे धरना देने की कोई जरूरत ही पड़ेगी। हम गरीब, मजदूर, किसान की बात और उनकी समस्या रखने आये है।

गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए

पूर्व विधायक संयम लोढा ने कहा- कि 1932 से 2013 से कश्मीर में गौ हत्या बंद थी तो भाजपा ने कश्मीर में गौ हत्या शुरू कर दी। शंकराचार्य जी ने बयान दिया है कि पठानकोर्ट के रास्ते से ट्रको में भरकर गायों को कश्मीर पहुंचाया जा रहा है। राजस्थान में कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गायों को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की, हम कहना चाहते है कि गाय को राज्य माता का दर्जा की जगह राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए। इसके लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखना पड़े तो लिखो, हम भी साथ है। भाजपा सिर्फ गाय के नाम पर वोट लेना चाहते है, गायों के संरक्षण से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। 2014 से 2024 में भारत गाय का बेचने में अग्रणीय देशों की तुलना में सबसे आगे है। गाय को वोट का माध्यम नहीं बनाये, सेवा का माध्यम बनाये।

और ये भी पढ़े

    PunjabKesari

     

    लोढा ने कहा- कि सिरोही की नंदी शाला को 2 हजार बीघा जमीन दी, 5 करोड पर दिए। डेढ करोड रुपये पिछले साल दे दिया, कार्य पूरा हो गया, कार्य पूरा होने की रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी। राजस्थान सरकार गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत भी कहकर चले गये। नंदी शाला के पडे हुए पैसे नहीं मिलने के कारण पथमेडा जैसी संस्थान को हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पडा। लोढा ने कहा- कि मैं चुनाव जरूर हारा हूं, हिम्मत नहीं। जहां भी किसी को जरूरत पडेगी, किसी को पीड़ित करोंगे मैं हर वर्ग के साथ पहले भी खड़ा रहा हूं और आगे भी रहूंगा। सिरोही जिले की कई लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज है लेकिन अभी तक उनका कोई अता पता नहीं है। उन माता पिता से जाकर पूछों जिनकी बेटियां लापता है और उनका अभी कुछ पता नहीं चला। उन्होंने धरना स्थल पर आए पुलिस जाब्ते से कहा कि हम शांति प्रिय लोग हैं हम पर समय खराब नहीं करे। आप तो कलेक्टर कार्यालय से चंदन का पेड़ चुराने वाले को पकड़े, फुगनी में पांच, नून गांव में तीन, सिरोड़की में तीन, अन्दरा थाने में एक ही दिन में तीन चोरी करने वालो को पकड़ने में अपना समय लगाए। 

    सरंपचों से कमीशन मांगा जा रहा है
     

    लोढा ने कहा-कि सरपंच कोई भी कार्य के लिए पंचायत समिति जाते है तो 8 प्रतिशत की बात करते है एवं जिला परिषद
    में लगाये गये टीनशैड कार्य के पैसे लेने गये तो अधिकारी कर्मचारी सिस्टम की बात करते है। विपक्ष को कभी कमजोर नहीं करना चाहिए, चुने हुए जनप्रतिनिधियों से कमीशन मांगा जा रहा है। अगर कोई सरपंच उनके गलत कार्य के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी जाती है। प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी ने कहा- कि बिजली ऐसी चीज है जिसकी प्रत्येक व्यक्ति को जरूरत है। धरने की सूचना मिलते ही सिरोही के पंचायतीराम मंत्री ऊर्जा मंत्री से मिल रहे है, इससे पहले कहा थे, धरना की सूचना मिलते ही आपको ऊर्जा मंत्री से मिलना पड़ रहा है। प्रधान, जिला प्रमुख, विधायक, सांसद आपके उसके बाद भी जनता की समस्या तस की तस बनी हुई है। मंत्रीजी सिरोही रूकते नहीं है, मुंडारा चले जाते है, यहां नहीं रूकते क्योंकि जनता समस्याओं को लेकर घेर लेगी।

    युवक कांग्रेस ने ये सौंपा मांग पत्र

    युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर मांग=पत्र भरने के बाद भी कई महीनों से लंबित किसानों के बिजली कनेक्शन तत्काल जारी करवाने, जला हुआ ट्रांसफॉर्मर तीन दिन में बदलकर किसानों को राहत देने, किसानों को कुंओं पर सिंगल फेज कनेक्शन जारी करने, किसानों को छह से आठ घंटे बिजली की थी फेज बिजली आपूर्ति करने, वीसीआर के नाम पर किसानों के साथ हो रही लुट को तत्काल प्रभाव को रोकने, घरेलु बिजली उपभोक्ताओ के लिए बंद की गई सब्सिडी लागू करवाने की मांग की।

    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष गंगाबेन गरासिया, सभापति महेन्द्र मेवाडा, शिवगंज पालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, पीसीसी सदस्य हरीश राठौड, किशोर पुरोहित, मेरमांडवाडा सरपंच गुमान सिंह देवडा, लखमाराम कोली, हिम्मत सुथार, मोहनलाल सिरवी पीसीसी सचिव निम्बाराम गरासिया, ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल माली, ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे
     

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!