रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, विनायक के जयकारों से गूंजा रणथंभौर

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Sep, 2024 08:42 PM

lakhs of devotees gathered in ranthambore trinetra ganesh lakhmi fair

सवाईमाधोपुर के रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में शनिवार को लाखों की तादाद में जन सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की तादाद में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब ने आज त्रिनेत्र गणेश मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई और मनौतियां मांगी । रणथंभौर की हरी भरी वादियां...

वाई माधोपुर, 7 सितंबर 2024 । सवाईमाधोपुर के रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में शनिवार को लाखों की तादाद में जन सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की तादाद में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब ने आज त्रिनेत्र गणेश मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई और मनौतियां मांगी । रणथंभौर की हरी भरी वादियां त्रिनेत्र गणेश के जयकारों से लगातार गूंज रही थी। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

 

PunjabKesari

 

रणथंभौर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। जिधर नजर दौड़ाओ उधर ही श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आया। चारों ओर जहां तक नजर जाती है, वहां तक त्रिनेत्र गणेश के श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं । रणथंभौर की वादियां भगवान गणपति के जयकारों से लगातार गूंजायमान हो रही थी। रणथंभौर सर्किल से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक समूचा इलाका श्रद्धालुओं के रेलमपेल से अटा हुआ है । मार्ग में पैर रखने तक को जगह नहीं थी। रणथंभौर सर्किल से लेकर दुर्ग तक दर्जनों की तादाद में श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन किया गया था । तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं अन्य प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु उमड़ रहे हैं । हर किसी के मन में एक ही कसक है । रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शन किए। 

 

PunjabKesari

 

पिछले सालों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भंडारे भी अधिक तादाद में लगाए गए हैं। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणेश के जन्मोत्सव की अद्भुत झांकी सजाई गई। त्रिनेत्र गणेश का स्वर्ण आभूषणों से अलौकिक श्रृंगार किया गया । इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर में लाखों की तादाद में उमड़े श्रद्धालु भगवान गणपति की एक झलक देखने को आतुर दिखाई दिए। रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं। दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई भी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने बौनी साबित होती दिखाई दे रही है। रणथंभौर के किले में विराजमान त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बतौर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं । महिला व पुरुष कतार अलग रखी गई है। 

 

PunjabKesari

 

पुलिस प्रशासन के लिहाज से मेले में सुरक्षा के लिए 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी हेतु लगाया गया है। रोडवेज की 50 बस श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु लगाई गई है। जगह-जगह बेरीकेटिंग की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। वाटर पॉइंट पर गोताखोर तैनात किए गए हैं। तीन दिवस तक चलने वाले रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी समाज कंटकों पर निगरानी रखी जा रही है। मार्ग में पड़ने वाले भंडारों पर श्रद्धालु बड़ी ही मान मनुहार के साथ प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर में उमड़े जनसैलाब से लगभग 7 किलोमीटर लंबा जाम लगातार लग रहा। व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस प्रशासन को भी कठिन मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

 

PunjabKesari
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!