Edited By Raunak Pareek, Updated: 22 Aug, 2025 04:58 PM

कुंभलगढ़ में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अगुवाई में शिक्षा विभाग की दो दिवसीय चिंतन बैठक शुरू। शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और योजनाओं पर मंथन किया।
जयपुर - प्रदेश में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने, भविष्य में शिक्षा की उन्नति की दिशा तय करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कुंभलगढ़ में चिंतन बैठक की अभिनव पहल की गई। कुंभलगढ़ स्थित द कुंभा रेजीडेंसी में 22 अगस्त को दो दिवसीय चिंतन बैठक की शुरूआत शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर जी के नेतृत्व में की गई।
चिंतन बैठक में देश- प्रदेश के जाने माने शिक्षाविद्, शिक्षा अधिकारी, विषय विशेषज्ञ जुटे। बैठक के उद्घाटन सत्र में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह धरती महाराणा प्रताप की धरती है, यह हम सभी को प्रेरित करती है। कहते हैं शिक्षा किसी भी राष्ट्र की आत्मा होती है, देश के जिम्मेदार नागरिक तभी तैयार होंगे जब संस्कार, नैतिकता व मूल्यों युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। इस बैठक में मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह निश्चित रूप से प्रदेश की शिक्षा को नई दिशा प्रदान करेगा। शिक्षा विभाग निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय विद्यालयों को विद्यार्थियों का शाला स्वास्थ्य परीक्षण के तहत स्वाथ्य परीक्षण करवाकर आवश्यकता अनुसार उन्हें उपचार उपलब्ध करवाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर विभाग अब जो भी भवन बनाएगा उस पर निर्माण की तिथि के साथ ही एक्सपायरी डेट भी लिखी जाएगी।
कार्यक्रम में निदेशक, माध्यमिक एवं प्रारंभिक श्री सीताराम जाट ने कहा शिक्षा विभाग की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के सशक्त प्रयास अनवरत किए जा रहे हैं। नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं, उसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है। वृक्षारोपण अभियान हो या सूर्य नमस्कार, सभी में आशातीत प्रगति, उन्नति प्राप्त की गई है। समय के साथ कदम ताल मिलाते हुए एआई बेस्ड असेस्मेंट, आईसीटी लैब, विद्यार्थी समीक्षा केंद्र, पेपरलेस प्रवेशोत्सव जैसे नवाचार भी सकारात्मक परिणाम लाए हैं।
बैठक में मिड डे मील आय़ुक्त श्री विश्वमोहन शर्मा ने कहा कि मिड डे मील योजना को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। पीएम पोषण योजना के तहत नवाचार किए गए हैं। श्री कृष्ण भोग के नवाचार को सराहा गया है। इसमें स्थानीय घर में किसी शुभ आयोजन पर विद्याय में विद्यार्थियों को पौष्टिक व स्वादिष्ट व्यंजनों खिलाए जाते हैं। इसके साथ ही अतिथी माता का नवाचार भी सराहा गया है।
उद्घाटन सत्र में संयुक्त शासन सचिव श्री मनीष गोयल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश शर्मा,निदेशक आरएससीईआरटी श्रीमती श्वेता फगड़िया, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक श्री सुरेश कुमार बुनकर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष श्री नारायण लाल गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मानसिंह बारहठ समेत कई शिक्षाविद्, अधिकारी व विषय विशेषज्ञ मौजूद थे।