Edited By Chandra Prakash, Updated: 13 Nov, 2024 07:41 PM
स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। खेलों से व्यक्ति जहां शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है, वहीं मानसिक रूप से भी स्वस्थ होकर हमेशा उचित निर्णय लेने की क्षमता का विकास करता है। खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को...
बारां, 13 नवंबर 2024 । स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। खेलों से व्यक्ति जहां शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है, वहीं मानसिक रूप से भी स्वस्थ होकर हमेशा उचित निर्णय लेने की क्षमता का विकास करता है। खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को खेल व शारीरिक गतिविधियों से जुड़ा रहना चाहिए।
बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ी हित में सहयोग के लिए वह हमेशा तैयार हैं। बजट घोषणा में श्रीराम स्टेडियम को शामिल किए जाने पर कहा कि शीघ्र ही श्रीराम स्टेडियम का कायाकल्प होगा।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. मूलचंद शर्मा ने बताया कि अतिथि के रूप में उपपुलिस अधीक्षक ओमेन्द्र सिंह भाजपा के महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा, फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिया, विश्वविद्यालय के खेल प्रतिनिधि तीरथ सांगा आदि उपस्थित थे। जिनका भारत माता संस्था के निदेशक अरमान मलिक ने स्वागत किया।
समारोह का संचालन शारीरिक शिक्षक सुनील शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवम् प्रतियोगिता संचालन में सहयोग करने वाले निर्णायक बंधुओ का भी सम्मान किया गया
कोटा आर्ट्स कॉलेज रहा विजेता
भारत माता संस्थान के निदेशक अरमान मलिक ने बताया कि बुधवार को श्रीराम स्टेडियम पर आयोजित फाइनल मुकाबला केशव महाविद्यालय अटरू व कोटा गवर्नमेंट कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें कोटा गवर्नमेंट कॉलेज ने एक तरफ छह गोल कर जीत हासिल की। प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी जयपुर में आयोजित बेस्ट जोन प्रतियोगिता में कोटा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।