Edited By Raunak Pareek, Updated: 25 Jul, 2025 04:26 PM

कोटा के रामपुरा इलाके में आवारा कुत्तों ने एक डेढ़ साल की बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची को 7 फीट तक घसीटा गया। पूरी घटना CCTV में कैद हुई, परिवार और स्थानीय लोग डरे हुए हैं।
कोटा शहर में आवारा श्वानों (कुत्तों) का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, और अब इसने एक मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा। ताजा मामला कोटा के रामपुरा क्षेत्र स्थित गुलाबबाड़ी इलाके का है, जहां डेढ़ साल की मासूम मानवी जैन पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने दादा केलवचंद जैन के साथ घर के बाहर टहल रही थी। तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने बच्ची पर झपट्टा मारा और उसे करीब 7 फीट तक घसीट दिया। इस हमले में मासूम की पीठ पर 2 से 3 गंभीर घाव आए हैं, जिसका तुरंत अस्पताल में इलाज करवाया गया। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि नगर निगम बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। इससे पहले भी इलाके में आवारा कुत्तों के हमले के मामले सामने आ चुके हैं। परिवार वालों की मांग है कि नगर निगम ऐसे खतरनाक कुत्तों को पकड़कर तुरंत कार्रवाई करे, ताकि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।