कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने पश्चिम बंगाल की घटना पर जताई निंदा, कह दी ये बड़ी बात

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Aug, 2024 02:37 PM

jogaram patel condemned the incident in west bengal

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल इन दिनों जोधपुर प्रवास पर हैं, और इस प्रवास के दौरान शुक्रवार को उन्होंने जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की । जनसुनवाई में कैबिनेट मंत्री पटेल ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के समाधान करने के लिए निर्देशित भी किया...

जोधपुर, 16 अगस्त 2024 । कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल इन दिनों जोधपुर प्रवास पर हैं, और इस प्रवास के दौरान शुक्रवार को उन्होंने जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की । जनसुनवाई में कैबिनेट मंत्री पटेल ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के समाधान करने के लिए निर्देशित भी किया । 

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में घटी घटनाओं को लेकर देशभर में आक्रोश- पटेल  
वहीं जनसुनवाई के बाद कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में जो घटनाएं घटी, उसको लेकर प्रदेश के साथ-साथ देशभर में आक्रोश का माहौल है । साथ ही यह आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है । इसी को लेकर तमाम जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर व ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं । साथ पश्चिम बंगाल में जो घटना घटी वह निंदनीय है ।

लगातार भारी बारिश को देखते हुए सरकार बंदोबस्त करने में जुटी- पटेल
ऐसे में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने पश्चिम बंगाल की घटना पर निंदा जताते हुए कहा कि जो भी घटना घटी इसको लेकर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और दोबारा ऐसी घटना ना घटे, इसको लेकर कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए ‌। वहीं पिछले कई दिनों से हो रहे लगातार बारिश को लेकर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि तमाम जगहों पर पानी भरा हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा लूणी में भी पानी का भराव होने के कारण लोगों ने रास्ता रोककर प्रदर्शन भी किया । जोधपुर शहर में आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है, फसलों में पानी भर चुका है । ऐसे में सरकार लगातार बंदोबस्त करने में जुटी हुई हैं । उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की हानि ना हो, कोई घटना ना घटे, फिर भी ऐसी कोई घटना घटती है । तो उसको निपटाने का काम सरकार करेगी ।

PunjabKesari

वही उन्होंने कहा कि कई जगह रास्ते अवरुद्ध हुए हैं, उनको सुचारु करने के सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं । साथ ही उन्होंने डिगड़ी व डीसी चौराहे के रास्ते अवरुद्ध को लेकर कहा कि निश्चित रूप से इन दोनों जगहों पर अड़चन है, इन अड़चनों को दूर करते हुए इन सड़कों का समाधान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार लगातार कटिबद्ध है और उन समस्याओं के समाधान करने में लगी हुई है । 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!