Edited By Afjal Khan, Updated: 21 Apr, 2023 03:55 PM

जोधपुर के कृषि मंडी इलाके में 2 दिन पहले एक नाबालिग युवक को मारपीट कर नग्न घुमाने के मामले में पुलिस अब गंभीरता बरत रही है मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में गंभीरता बरतते हुए पोक्सो जेजे एक्ट की धाराओं को दर्ज मामले में...
जोधपुर के कृषि मंडी इलाके में 2 दिन पहले एक नाबालिग युवक को मारपीट कर नग्न घुमाने के मामले में पुलिस अब गंभीरता बरत रही है मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में गंभीरता बरतते हुए पोक्सो जेजे एक्ट की धाराओं को दर्ज मामले में जोड़ा है और इन धाराओं के आधार पर ही अपना अनुसंधान आगे बढ़ा रही है पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है जिसके बाद इस मामले में दो लोगों को डिटेन किया हिरासत में लिया गया है डीसीपी ईस्ट अमृता दूहन के अनुसार मामले में अन्य वांछित लोगों को भी शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा
इसके साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीसीपी ने आमजन से अपील जारी करते हुए नाबालिक बच्चों के वीडियो को शेयर नहीं करने सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने और कहीं पर भी नहीं भेजे जाने की अपील की है और इसे अपराध की श्रेणी में बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है। दरअसल 2 दिन पहले मंडी में एक युवक के साथ कुछ युवकों द्वारा मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद मारपीट की गई थी जिसके बाद उसके कपड़े उतरवाकर उसे प्रताड़ित किया गया था। घटना के 1 दिन बाद मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।