होने जा रहा है JIFF 2025 का शुभारंभ, रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह के साथ JIFF में नई परंपरा का आरंभ

Edited By Ishika Jain, Updated: 15 Jan, 2025 01:45 PM

jiff 2025 is going to be launched

विश्व के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धात्मक फिल्म महोत्सव, जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2025 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार शाम 4:30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पर होगा। इस वर्ष का विशेष आकर्षण संगीतमय रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह और देश-विदेश के...

जयपुर। विश्व के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धात्मक फिल्म महोत्सव, जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2025 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार शाम 4:30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पर होगा। इस वर्ष का विशेष आकर्षण संगीतमय रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह और देश-विदेश के 400 से अधिक फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, अभिनेताओं, निर्माताओं, वितरकों और फिल्म उद्योग से जुड़े दिग्गजों की उपस्थिति होगी।

ये है कार्यक्रम का प्रारूप

रेड कार्पेट आयोजन: शाम 4:30 से 5:00 बजे तक
उद्घाटन समारोह और पुरस्कार वितरण: रेड कार्पेट के तुरंत बाद
पुरस्कार घोषणा:  इस वर्ष, 48 देशों की नामांकित 240 फिल्मों में से 75 उत्कृष्ट फिल्मों को 98 पुरस्कार दिए जाएंगे। यह पुरस्कार समारोह JIFF के पहले ही दिन आयोजित होगा। 

संगीत और नृत्य से सजेगा उद्घाटन समारोह

रेड कार्पेट और उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत प्रस्तुतियां होंगी। इसमें गणेश वंदना विश्व प्रसिद्ध सितार वादक पं. चंद्र मोहन भट्ट के निर्देशन में होगी। स्वागत गीत राजस्थान के लोक कलाकार मांगणियार जाति द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। जो लोकप्रिय गीत आओ नी पधारो म्हारे देश, नींबूड़ा-नींबूड़ा और छिरमिर बरसे मेघ रे पेश करेंगे। साथ ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंटल स्वागत में भपंग, मोरचंग, खड़ताल और नगाड़े जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों द्वारा मेहमानों का रेड कार्पेट पर स्वागत किया जाएगा। 

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

इस साल का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड रोमांस के राजा, स्वर्गीय यश चोपड़ा को समर्पित किया जाएगा। यह पुरस्कार लेने के लिए उनके पोते ऋषभ चोपड़ा मुंबई से विशेष रूप से जयपुर आएंगे।

आगे के कार्यक्रम-

18 जनवरी से फिल्म स्क्रीनिंग और फिल्म मार्केट INOX GT सेंट्रल पर आयोजित होंगे।

रेड कार्पेट परंपरा की शुरुआत

इस बार से JIFF में रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह की नई परंपरा शुरू हो रही है। इसमें 100 से अधिक सेलिब्रिटीज़ और देश-विदेश के प्रसिद्ध फिल्मकार भाग लेंगे। साथ ही, मुख्य अतिथि की अवधारणा को समाप्त कर फिल्म उद्योग और उसके योगदान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!