वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत झालेश्वर सरोवर का किया पूजन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 20 Jun, 2025 03:36 PM

jhaleshwar sarovar was worshipped under vande ganga jal sanrakshan abhiyan

पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल संरक्षण जन अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को जल संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा...

भीलवाड़ा, 20 जून 2025 । पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जल संरक्षण जन अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को जल संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश व प्रदेश में हमारी संस्कृति रही है कि हम नदी, तालाब सहित सभी जल स्रोतों की पूजा करते हैं। जल के बिना जीवन नहीं है ना ही जल के बिना हरियाली संभव है।

पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत बुधवार को जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां वे वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत मांडलगढ़ के झालेश्वर सरोवर पर आयोजित कार्यक्रम में आमजन को संबोधित कर रहे थे। मंत्री कुमावत ने कहा कि जल संरक्षण का उद्देश्य ताजे पानी के प्राकृतिक संसाधन का स्थायी प्रबंधन करना , जलमंडल की रक्षा करना और वर्तमान और भविष्य की मानवीय मांग को पूरा करना है। जल के संरक्षण से ही जल की कमी से बचना संभव हो सकता है ।

मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान 5 जून से 20 जून तक चलाया जा रहा है। इस दौरान आमजन को जल संरक्षण की उपयोगिता व आवश्यकता के बारे में विभिन्न गतिविधियों द्वारा जानकारी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पानी के स्रोतों की नियमित अंतराल में साफ सफाई कर स्वच्छ रखें जिससे की बारिश में जल संरक्षण हो सके। 

सरोवर का पूजन कर किया वृक्षारोपण
मंत्री कुमावत ने मुख्य समारोह से पूर्व झालेश्वर सरोवर की पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं आगामी मानसून में अच्छी बारिश की मंगलकामना की। पूजा अर्चना के पश्चात मंत्री कुमावत ने पीपल के पौधे का रोपण भी किया । झालेश्वर सरोवर पहुंचने पर जिला कलेक्टर ने मंत्री कुमावत का स्वागत अभिनंदन किया। मंत्री कुमावत ने कार्यक्रम के पश्चात पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली ।

उन्होंने वाटरशेड, जल संसाधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित अन्य विभागों से वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि परम्परागत जल स्रोतों की नियमित अंतराल में साफ सफाई का कार्य किया जाए। जल स्रोतों के नजदीक अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि सीएसआर या अन्य मद द्वारा जल स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का कार्य कराया जाए। समस्त सरकारी कार्यालय साफ-स्वच्छ एवं हरे-भरे हो । केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों व जल संरक्षण की आवश्यकता के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान करे। 

कार्यक्रम व बैठक में मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, आजाद शर्मा, प्रधान जितेन्द्र मूंदड़ा, अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!