Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Jan, 2025 03:52 PM
गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने डीग जिले के उपखंड नगर में नवीन तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री बेढ़म के कर कमलों से नगर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं और आमजन को लाभ...
डीग, 16 जनवरी 2025 । गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने डीग जिले के उपखंड नगर में नवीन तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री बेढ़म के कर कमलों से नगर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं और आमजन को लाभ पहुंचाया गया है। इसी क्रम में उन्होंने आमजन की एक और समस्या पर कार्रवाई करते हुए नगर में नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन किया है।
तहसील कार्यालय पूर्व में बाजार के अधिक भीड़ वाले जगह पर संचालित किया जाता था। जिसके कारण लोगों को तहसील तक पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही आम लोगों की शिकायत थी कि थोड़ी वर्षा होने पर कार्यालय के आसपास जलभराव हो जाता था जिससे तहसील पहुंचने में बाधा उत्पन्न होती थी।
आम जनमानस की पीढ़ा को केंद्र में रखते हुए मंत्री बेढ़म ने नगर तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे तहसील कार्यालय के संचालन के लिए कोई बेहतर स्थान का चिन्हितीकरण करें, जिस पर तहसीलदार द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति भवन में तहसील संचालन करने का निर्णय लिया गया, जिसकी सहमति गृह राज्य मंत्री द्वारा भी दी गई।
परिणाम स्वरूप बेढ़म द्वारा तहसील कार्यालय का उद्घाटन कर आमजन को राहत प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी नगर को निर्देशित किया गया है, कि वह नवीन तहसील भवन के लिए भूमि का चिन्हितीकरण कर भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं । ताकि आमजन तहसील में सहजता से पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके और अपनी-अपनी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवा सकें। बेढ़म ने नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नवीन तहसील कार्यालय बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।