Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Jan, 2025 07:00 AM
अजमेर, 23 जनवरी 2025 । आज आपका दिन कैसा रहने वाला है, जानिए प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से आज का टैरो राशिफल ।
टैरो राशिफल 23 जनवरी 2025
मेष टैरो राशिफल
मेष राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज भाग्य आपका साथ देगा और सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण होंगे। कोई महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होने के योग हैं। जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा, किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है और आपके लिए आज कोई यात्रा भी लाभपूर्ण हो सकती है।
वृष टैरो राशिफल
वृष राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन दिन आपके लिए विशेष रूप से लाभपूर्ण रहेगा। आज आप थोड़े व्यस्त भी रहेंगे, लेकिन शाम को अपने और अपने परिवार के लिए वक्त निकाल लेंगे। कुछ वक्त के लिए खुद की अस्वस्थता से परेशान हो सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों लिए अच्छा समय है।
मिथुन टैरो राशिफल
मिथुन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए हर मामले में बेहद सतर्कता से कदम रखने का है। घर गृहस्थी का वातावरण अच्छा नहीं दिखाई देगा, ससुराल पक्ष का तनाव उपस्थित हो सकता है और स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा। आज आपको धन से संबंधित कोई भी फैसला बहुत ही सावधानी से करने की जरूरत है।
कर्क टैरो राशिफल
कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा। आज संभव है कि प्रेम संबंध में भी कुछ दूरी बनेगी। इनसे संबंधित मामलों को निर्णायक मोड़ पर लाने की आवश्यकता नहीं है और आज कुछ बातें आपकी बेचैनी को बढ़ा सकती हैं। आत्मविश्वास की कमी बनेगी और भाग्य भी कम साथ देगा।
सिंह टैरो राशिफल
सिंह राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए उतना अनुकूल नहीं रहेगा और कोई फैसला लेने के पहले मन में ठीक से विचार कर लें। भाई, बहन, बंधु-बांधवों से विचार के तालमेल का अभाव बनेगा, सहकर्मियों से भी संबंध में गड़बड़ी आ सकती है। व्यक्तित्व कमजोर दिखाई देगा और कुछ मामलों में उम्मीद के हिसाब से रिजल्ट न मिलने से हताशा हो सकती है।
कन्या टैरो राशिफल
कन्या राशि के जातकों को आज किसी मामले में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कुछ झंझट आज बिना बुलाए आ सकते हैं। झंझटों को सुलझाने में प्रभाव की कमजोर स्थिति के कारण दिक्कत आएगी और आपके घर में परेशानियां आज काफी बढ़ी रहेंगी। इसलिए शॉर्टकट का सहारा न लेकर सुरक्षित राह पर चलें।
तुला टैरो राशिफल
तुला राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में थोड़े से मुश्किल हालात पैदा कर सकता है। धन की स्थिति कमजोर दिखाई देगी, इसे मजबूत बनाने का हर प्रयास बेकार होगा, माता पक्ष के किसी कार्यक्रम में बाधा उपस्थित हो सकती है।
वृश्चिक टैरो राशिफल
वृश्चिक राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा और बिना बाधा के सभी कार्यों में विजय प्राप्त होगी। अनायास लाभ प्राप्ति की संभावना बन सकती है, इसलिए रिस्क लेने की कोशिश की जा सकती है। लक्ष्य को लेकर कुछ मामलों में गंभीरता न रहने से आपको समस्या हो सकती है।
धनु टैरो राशिफल
धनु राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं आज का दिन आपके लिए उम्मीदों पर खरा उतरेगा। मनोनुकूल खर्च का वातावरण तैयार होगा, इसलिए शॉपिंग करके सुख मिलेगा, किसी बाहरी व्यक्ति या बाहरी स्थान से लाभ हो सकता है। आज आपके संपर्क में ऐसे लोग आ सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए अच्छे मौके उपलब्ध करवा सकते हैं।
मकर टैरो राशिफल
मकर राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको दूसरों के मामलों पर ध्यान देने की बजाए अपने काम पर फोकस करने की जरूरत है। आपको केवल अपनी समस्याओं पर ही ध्यान देना होगा, दूसरों की समस्याओं में पड़ने से हानि हो सकती है। आज धन के मामले में आपको कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है और आपकी समस्याएं कम हो सकती हैं।
कुंभ टैरो राशिफल
कुंभ राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको नौकरी और व्यापार में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में भी विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। उत्तरार्द्ध में कुछ सुधार होगा और आप राहत की सांस ले पाएंगे। आज के दिन धन के मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
मीन टैरो राशिफल
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों और समस्याओं वाला हो सकता है। शुरुआत में पारिवारिक सदस्यों से मतभेद और विवाद बढे़गा। धन व्यय और लाभ में कमी होने के कारण मानसिक अशांति होगी। आज परिवार में कोई आपसे मदद लेने आ सकता है।