Edited By Chandra Prakash, Updated: 20 Jan, 2025 07:01 AM
अजमेर, 20 जनवरी 2025 । आज आपका दिन कैसा रहने वाला है, जानिए प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा से आज का टैरो राशिफल ।
टैरो राशिफल 20 जनवरी 2025
मेष टैरो राशिफल
मेष राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको हर कार्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और भाग्य भी आपका साथ देगा। इस अवधि के दौरान आप भागीदारी और सहयोग के कार्य अच्छी तरह से करेंगे, नौकरी में किए गए कार्य फलीभूत होंगे। परिवार के लोग आपका साथ देंगे और आज कोई बड़ा कार्य संपन्न होने से आप फायदे में रहेंगे।
वृष टैरो राशिफल
वृष राशि वालों की किस्मत साथ दे रही है और आज कुछ काम की बातें आपको पता चल सकती हैं। नई सूचनाएं और संदेश आपकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेंगे। यात्राओं की अधिकता के कारण स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। आज धन के मामले में आपको सोचसमझकर कोई फैसला लेने की जरूरत है।
मिथुन टैरो राशिफल
मिथुन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए फायदे वाला है। निवेश के मामले में आपको लाभ होगा। तमाम परेशानियों के बाद भी आपके कार्य पूर्ण होंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित रहेंगे और आज का दिन आपके लिए अधिक थकान देने वाला होगा।
कर्क टैरो राशिफल
कर्क राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज के दिन आपको कोई भी फैसला काफी सोचविचार के बाद लेना चाहिए। आपको हर काम संयम से करना चाहिए। व्यवसाय में भी संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी। धन लाभ व बचत के अच्छे योग हैं। परिवार में आगे बढ़कर कोई आपसे मदद मांग सकता है।
सिंह टैरो राशिफल
सिंह राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि धन के मामले में आपको आज अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। आज आपके पास आता हुआ पैसा रुक सकता है। आप भी स्वास्थ्य हानि व शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त हो सकते हैं। स्थान परिवर्तन के भी योग हैं। धन खर्च और मानसिक उद्वेग हो सकते हैं और दोस्तों की तरफ से किसी प्रकार का हस्तक्षेप होने से आपके परिवार में समस्या बढ़ सकती है।
कन्या टैरो राशिफल
कन्या राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन शुभ नहीं है। आज के दिन आपको उम्मीद के अनुरूप परिणाम न मिलने से निराशा हो सकती है। माता पक्ष के किसी कार्यक्रम में बाधा उपस्थित होगी। आज किसी से बिना वजह आपका विवाद हो सकता है। परिवार के लोग भी आपकी किसी बात का बुरा मान सकते हैं।
तुला टैरो राशिफल
तुला राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन शुभ है और आज आपका समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुश मिजाज माहौल में बीतेगा जो आपको नई ऊर्जा और स्फूर्ति से भर देगा। दोस्तों के साथ आज आपका दिन अच्छा बीतेगा और शाम का कुछ वक्त कहीं बैठकर बातचीत भी करेंगे।
वृश्चिक टैरो राशिफल
वृश्चिक राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा। परिवार के लोग किसी समस्या के समाधान में आपके साथ खड़े रहेंगे। आज आपको नौकरी के मामले में कहीं से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आपको सामाजिक जीवन जीने की जरूरत है। अपने पारिवारिक जीवन और व्यवसायिक जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करें। तो फायदे में रहेंगे।
धनु टैरो राशिफल
धनु राशि के लोगों की किस्मत आज साथ दे रही है और आज आपको काफी समय से लटके किसी कार्य में लाभ होगा। किसी नई योजना पर विचारमग्न होंगे, आपको आलोचना और अपने शुभचिंतकों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। किसी से बहस में पड़ने से बचें।
मकर टैरो राशिफल
मकर राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए लाभ देने वाला है। इस समय आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती है, जिसकी वजह से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। कुछ लोग धार्मिक चर्चा में अपना समय व्यतीत करेंगे। आज परिवार के कुछ लोग मिलने आपके घर पर आ सकते हैं।
कुंभ टैरो राशिफल
कुंभ राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए सही नहीं है। आपके जीवन में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। सहनशक्ति से काम लें और कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दें। आज के दिन आपके किसी कार्य में बाधाएं आ सकती हैं। लेकिन बाद में सफलता मिलने से भरपाई हो जाएगी।
मीन टैरो राशिफल
मीन राशि वालों के टैरो कार्ड बता रहे हैं कि आज का दिन आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं है। घर गृहस्थी का वातावरण अच्छा नहीं दिखाई देगा, ससुराल पक्ष का तनाव उपस्थित हो सकता है। आज आत्मबल के चलते आपको कुछ समस्याओं पर विजय मिलेगी। साझेदारों से निराशा होगी और किसी बात पर विवाद हो सकता है।