January Daily Horoscope : आइए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Jan, 2025 06:02 AM

january daily horoscope come and find out what the stars of your fortune say

राशिफल 6 जनवरी 2025

जोधपुर/जयपुर, 6 जनवरी 2025 । आज आपका दिन कैसा रहने वाला है, जानिए पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर - जोधपुर भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास से आज का राशिफल । 

राशिफल 6 जनवरी 2025

मेष राशि 
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि आप अपनी कुछ योजनाओं की शुरुआत करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो आप उन्हें शुरू कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी पर किसी तीसरे के कारण शक कर सकते हैं, जिसके कारण कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप किसी बड़े निवेश को करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करें।

वृष राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप सामाजिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपने सभी कार्यों की ओर पूरा ध्यान लगाएंगे और आपके कुछ शत्रु भी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। किसी रुके हुए काम के समय से पूरा ना होने के कारण आज आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आपको संतान से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं लगानी है, नहीं तो वह उन्हे तोड़ सकती हैं।
 
मिथुन राशि

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। आपको किसी बाहरी व्यक्ति के सामने अपने मन में चल रही बातों को जाहिर करने से बचना होगा। शेयर मार्केट में धन का निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके सरल स्वभाव के कारण आपका मान सम्मान और बढ़ेगा। आपको अपने किसी प्रिय की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें, नहीं तो बाद में वह आप का मजाक बना सकते हैं।

कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा, जिसके कारण आपका मन भी प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप अपनी किसी उलझन को लेकर उनसे बातचीत कर सकते हैं। संतान के करियर को लेकर यदि आपकी कुछ चिंताएं चल रहे थे उससे आप परेशान रह सकते हैं।

सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक कार्य करने के लिए रहेगा। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कानून में चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें किसी जिम्मेदारी के मिलने से घबराना नहीं है, वह उसे बखूबी निभाना होगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है, इसलिए आज कोई ऐसी वैसी बात के लिए वाद-विवाद भी ना पड़े। संतान को लेकर यदि आप कुछ परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी कम होगी।

कन्या राशि
आज का दिन आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे और आप धन का लेनदेन बहुत ही सावधानी से करेंगे। किसी को उधार देने से बचे, नही तो आपके उस धन के डूबने की संभावना अधिक है। व्यापार कर रहे लोगों को किसी निर्णय को बड़े सदस्यों की मदद से लेना बेहतर रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों  के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं। आपको आज अपनी उर्जा को इधर-उधर के कामों में लगाने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर पूरा ध्यान लगाएं।

तुला राशि
आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। आप अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है और धार्मिक गतिविधियों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। कामकाज के दौरान  यदि कोई वाद-विवाद हो, तो आप उसमें धैर्य व संयम से काम ले। आपको किसी व्यापार संबंधी सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी, जो आप किसी अनुभवी व्यक्ति से ले सकते हैं। संतान की शिक्षा में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो आज आप उन्हें उनके गुरुजनों से बातचीत करके समाप्त करने में कामयाब रहेंगे।

वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका यदि कोई सरकारी कार्य लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है, जो लोग मीडिया व मार्केटिंग से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छा मुनाफा मिलने के पूरी संभावना है। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज दूर हो सकता है। आपकी आज किसी अपने परिजन से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें।

धनु राशि
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी अच्छे काम के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। व्यापारी वर्ग को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आप अपने संचय धन को समाप्त कर देंगे, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मकर राशि
आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है। आज आपको एक से अधिक स्रोतों से प्राप्त होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने घर के रखरखाव आदि पर भी पूरा ध्यान देंगे। परिवार के सदस्यों की सलाह से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनका आज किसी बाहरी व्यक्ति के कारण लड़ाई झगड़ा हो सकता है। अचानक से आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे।

कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने कुछ अड़चने आ सकती हैं, जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। कामकाज अधिक होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भूल जाएंगे, लेकिन आपको घर परिवार में यदि कुछ समस्याएं आपको परेशान कर रही थी, तो उन्हें आप वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति योजना संपत्ति दिलाने वाला रहेगा। रक्त सम्बंधी रिश्तेदारों से नज़दीकियां बढ़ेंगी और आपको कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। पारिवारिक मामलों में आप तालमेल बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों में कटौती करनी होगी, नहीं तो आपका बजट बढ़ सकता है, इसलिए आप बजट बनाकर चलेगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बना रहे हैं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

13/1

2.0

Gujarat Titans

198/3

20.0

Kolkata Knight Riders need 186 runs to win from 18.0 overs

RR 6.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!