डीग में जल महल प्रेस क्लब का सम्मान समारोह, विधायक डॉ. शैलेश सिंह बोले– पत्रकार लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 24 Nov, 2025 06:36 PM

jal mahal press club deeg honour sneh milan ceremony

जल महल प्रेस क्लब सोसायटी द्वारा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

डीग। जल महल प्रेस क्लब सोसायटी द्वारा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, कुम्हेर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव सिंघल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा, सीओ सीताराम वेरवा, सूर्य प्रकाश आर्य, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी, प्रशांत उपाध्याय और वरिष्ठ पत्रकार एवं क्लब अध्यक्ष दीपक लवानिया शामिल रहे।

PunjabKesari

मुख्य अतिथि डॉ. शैलेश सिंह ने संबोधन में कहा कि “पत्रकार समाज का आईना और लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ हैं। बदलते समय में पत्रकारिता की भूमिका और भी जिम्मेदार हो गई है, ऐसे में पत्रकार समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।”

कार्यक्रम में नेशनल कुश्ती विजेता शीतल हीगौली, रोहिणी बहज, आरएएस चयनित प्रियंका शर्मा और विजय सिंह यादव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

इस दौरान क्लब के संयोजक बहादुर सिंह ने पत्रकारों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए विधायक से उनके समाधान की मांग की।

क्लब अध्यक्ष नरेश फौजदार, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, जार पत्रकार संघ के भरतपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र मोहन शर्मा, डीग जार जिला अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, लोकपाल सिंह, शत्रुघ्न, हरिकृष्ण लवानिया, रतन वशिष्ठ, रवि कुमार, अंकुर सहित डीग और भरतपुर के अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!