JAISALMER सफाई कर्मियों की भर्ती को लेकर सफाई कर्मचारी उतरे हड़ताल पर |

Edited By Afjal Khan, Updated: 27 Apr, 2023 04:11 PM

jaisalmer safai karamcharis went on strike

अपनी विभिन मांगो को लेकर आज जैसलमेर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर के कई भागों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है तथा कई जगह कचरे के ढेर तथा गंदगी देखने को मिल रही हैं।

जैसलमेर | अपनी विभिन मांगो को लेकर आज जैसलमेर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर के कई भागों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है तथा कई जगह कचरे के ढेर तथा गंदगी देखने को मिल रही हैं। सुबह 10 बजे से ही वाल्मीकि समाज की महिलाओं सहित सैंकड़ो सफाई कर्मी नगर परिषद में इकट्ठा होने शुरू हो गए तथा नगर परिषद का घेराव कर दिया।

सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान में 30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती निकाली है उसमें 13 हजार भर्तियों का आरक्षण वाल्मीकि समाज के अलावा अन्य समाजों के लिए रखा है जो कि सरासर गलत हैं। इस वजह से वाल्मीकि समाज द्वारा ये धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा पूर्व में जो दूसरे समाजों के लोग सफाई कर्मी के तौर पर लगे हुए है वो सफाई का कार्य न करके ऑफिस में बैठे रहते है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। महिला सफाई कर्मी शिला का कहना है कि यहाँ पर भर्तियां बहुत कम निकाली गई है। पोकरण छोटा सा कस्बा है वहां पर पोस्टें जैसलमेर से भी ज्यादा निकाली गई हैं। जैसलमेर में भर्तियों में बढ़ोतरी की मांग की है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!