जैसलमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, दो पर ₹5000 का इनाम

Edited By Raunak Pareek, Updated: 01 Aug, 2025 04:57 PM

jaisalmer police nabs notorious criminals rewarded wanted

जैसलमेर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में ₹5000 के दो इनामी समेत तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई से अपराधियों में खलबली।

जैसलमेर जिले की पुलिस ने तीन अलग-अलग अभियानों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो अपराधी ऐसे हैं जिन पर ₹5000 का इनाम घोषित था। ये गिरफ्तारियां जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में की गईं, जिनसे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। 

पहला मामला: 5000 का इनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

14 अप्रैल 2025 को भणियाणा थाना पुलिस जब वारंटियों की धरपकड़ में जुटी थी, तभी सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस टीम पर हमला किया गया था। इस हमले में शामिल मुख्य आरोपी अब्दुल करीम उर्फ करीम खां, निवासी पनासर (थाना भणियाणा), ₹5000 का इनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त थार जीप भी जब्त की है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और वृताधिकारी भवानी सिंह के सुपरविजन में, थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में की गई। 

दूसरा मामला: हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी गिरफ्तार

15 फरवरी को भणियाणा में गंभीर मारपीट की एक घटना में शामिल आरोपी समीउल्ला (22) निवासी पन्नासर, थाना भणियाणा, लंबे समय से फरार चल रहा था। विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने समीउल्ला को पकड़ लिया। यह कार्रवाई भी देवाराम टीम द्वारा अंजाम दी गई।

तीसरा मामला: 5000 का स्थायी वारंटी गिरफ्तार

मोहनगढ़ थाना पुलिस ने वांछित वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत ₹5000 के इनामी स्थायी वारंटी सुनील उर्फ बबलू खटीक, निवासी घड़साना (श्रीगंगानगर) को गिरफ्तार किया। यह आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। यह ऑपरेशन वृताधिकारी गजेन्द्रसिंह चम्पावत के सुपरविजन और थानाधिकारी नाथूसिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

पुलिस अधीक्षक की सराहना

एसपी अभिषेक शिवहरे ने इन सभी कार्रवाइयों के लिए संबंधित पुलिस टीमों की सराहना की और कहा कि जैसलमेर पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह भी एक संदेश है कि कानून से बचने का कोई रास्ता नहीं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!