जैसलमेर: गड़ीसर सरोवर पर "हर घर तिरंगा" के तहत स्वच्छता श्रमदान, नगर परिषद ने बांटे मुफ्त तिरंगे

Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Aug, 2025 05:11 PM

jaisalmer cleanliness work done under har ghar tiranga at gadisar sarovar

स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत मंगलवार को जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर परिसर में भव्य स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर परिषद, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक...

जैसलमेर, 12 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर "हर घर तिरंगा अभियान" के तहत मंगलवार को जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर परिसर में भव्य स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर परिषद, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।

स्वच्छता और देशभक्ति का संदेश
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण था, बल्कि जनसामान्य में स्वच्छता और देशभक्ति की भावना को भी प्रोत्साहित करना रहा। श्रमदान के अंत में अधिकारियों ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और हर घर पर तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया।

मुफ्त तिरंगा वितरण
नगर परिषद द्वारा "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत शहरवासियों को मुफ्त तिरंगे वितरित किए जा रहे हैं, ताकि 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा लहराता नजर आए। 

नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि नागरिकों को अपने शहर, धरोहरों और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी देते हैं।

जनभागीदारी की अपील
आयुक्त सोढा ने आम नागरिकों से अपील की कि वे "हर घर तिरंगा" अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और राष्ट्रीय पर्व को गौरव और उत्साह के साथ मनाएं।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!