Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Feb, 2025 04:40 PM
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमोल पालेकर ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक दिलचस्प और विवादित किस्से को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म निर्देशक बीआर चोपड़ा से उनकी तनातनी हुई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
जयपुर, 2 फरवरी 2025 । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अमोल पालेकर ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक दिलचस्प और विवादित किस्से को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म निर्देशक बीआर चोपड़ा से उनकी तनातनी हुई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
अमोल पालेकर ने बताया कि एक फिल्म के लिए उनका बकाया भुगतान रुका हुआ था।जब उन्होंने बीआर चोपड़ा से अपने पैसे मांगे, तो चोपड़ा ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर फेंकने की धमकी दे डाली। अमोल ने जवाब में कहा, "फिल्म इंडस्ट्री आपका बंगला नहीं, मैं यहां अपने दम पर टिका हूं।"मामला यहीं नहीं रुका और आगे बढ़ता गया।
कोर्ट में हुआ फैसला
अमोल पालेकर ने हार नहीं मानी और मामले को कोर्ट तक ले गए।अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें बकाया पैसे ब्याज सहित वापस मिले।लेकिन अमोल ने इन पैसों को अपने पास रखने की बजाय पूरी राशि दान कर दी।
अमोल पालेकर का आत्मसम्मान और संघर्ष
इस घटना ने यह दिखाया कि अमोल पालेकर सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाले इंसान भी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने आत्मसम्मान और ईमानदारी को कभी दांव पर नहीं लगाया।
बॉलीवुड में कलाकारों के अधिकारों की बात
यह किस्सा बॉलीवुड में पारदर्शिता और कलाकारों के अधिकारों की लड़ाई को उजागर करता है।आज भी इंडस्ट्री में कई कलाकार भुगतान से जुड़े विवादों का सामना करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग अमोल पालेकर की तरह न्याय के लिए लड़ने का साहस दिखाते हैं।