Edited By Rahul yadav, Updated: 25 Mar, 2025 03:30 PM

आईपीएल 2025 की शुरुआत के साथ ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया है। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...
IPL 2025: हरभजन सिंह का बयान विवादों में, जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप
आईपीएल 2025 की शुरुआत के साथ ही विवादों का दौर भी शुरू हो गया है। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मैच के दौरान हरभजन का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस ने कड़ी आपत्ति जताई है।
क्या कहा हरभजन सिंह ने?
दरअसल, मैच के दौरान हरभजन ने इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के प्रदर्शन को समझाते हुए 'काली टैक्सी' का जिक्र किया। हरभजन ने कहा, 'लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग रहा है।' इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर हरभजन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स ने इसे नस्लीय टिप्पणी बताया और हरभजन से माफी की मांग की है।
फैंस ने जताई नाराजगी, माफी की मांग
हरभजन के इस बयान पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके इस बयान को असंवेदनशील और नस्लभेदी बताया। दिलचस्प बात यह है कि हरभजन खुद भी अपने क्रिकेट करियर के दौरान नस्लीय टिप्पणियों का सामना कर चुके हैं, लेकिन अब उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, इस विवाद पर हरभजन ने अभी तक कोई सफाई या माफी नहीं दी है।
आर्चर के प्रदर्शन पर था बयान
दरअसल, हरभजन का बयान जोफ्रा आर्चर के खराब प्रदर्शन को लेकर था। आर्चर ने इस मैच में बेहद महंगे साबित होते हुए अपने 4 ओवर में 76 रन लुटाए, और एक भी विकेट नहीं ले सके। इसी प्रदर्शन को लेकर हरभजन ने उनकी तुलना लंदन की तेज भागने वाली काली टैक्सी से की थी, लेकिन यह तुलना अब विवाद का रूप ले चुकी है।
मैच में SRH ने RR को 44 रनों से हराया
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) और ट्रेविस हेड (Travis Head) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
संजू और जुरेल की कोशिशें नाकाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने शानदार साझेदारी निभाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना पाई और उसे 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मैच में बने कुल 528 रन, इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा एग्रीगेट
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस मैच में कुल 528 रन बने, जो आईपीएल इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा एग्रीगेट है। आईपीएल में दोनों पारियों में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नाम है। पिछले साल बेंगलुरु में खेले गए मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 549 रन बनाए थे।