Edited By Chandra Prakash, Updated: 13 Nov, 2024 05:41 PM
राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान प्रदेश की राजनीति उस वक्त गर्मा गई, जब नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी (उपविभागीय...
टोंक, 13 नवंबर 2024 । राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एक विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान प्रदेश की राजनीति उस वक्त गर्मा गई, जब नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी (उपविभागीय मजिस्ट्रेट) को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया । इस घटना ने पूरे प्रदेश की राजनीति को हिला कर रख दिया है, इस पूरी घटना के बाद प्रदेश में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है । ऐसी कौनसी बात हो गई जो नरेश मीणा को एक ऑफिसर को थप्पड़ मारना पड़ा । तो चलिए आपको इस पूरे मामले से रूबरू करवाते हैं ।
जानकारी के मुताबिक चुनाव ड्यूटी पर तैनात एसडीएम (उपविभागीय मजिस्ट्रेट) को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में नरेश मीणा एक ऑफिसर को थप्पड़ मारते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं । हालांकि घटना के बाद पुलिस ने बीच बचाव करते हुए समझाइश का प्रयास किया । वहीं मौके पर एसपी विकास कुमार ने भी नरेश मीणा से समझाइश का प्रयास किया । लेकिन नरेश मीणा ने एक नहीं मानी और अपने समर्थकों के साथ ही मौके पर धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे ।
बता दें कि नरेश मीणा, जिन्हें कांग्रेस ने टिकट देने से इंकार कर दिया था, अब निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। बताया जाता है कि राजस्थान में कांग्रेस इकाई ने देवली उनियारा उपचुनाव में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर पार्टी नेता नरेश मीना को निलंबित कर दिया था । कांग्रेस के टिकट नहीं देने के बाद नरेश मीणा ने अपना नामांकन दाखिल कर निर्दलीय के रूप में ही इन उपचुनावों में ताल ठोक दी । जिसके सामने कांग्रेस ने के.सी. मीना को देवली उनियारा से अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा। वहीं यह घटना उपचुनाव के मतदान के दौरान हुई और इससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। हालांकि मामले की जांच अभी जारी है और यह घटना काफी चर्चा में है ।
पूरा मुद्दा क्या हैं ?
अब इस पूरे मुद्दे की बात करें तो कुछ ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन दिया जा रहा था । बता दें कि उनियारा उपखंड से हटाकर देवली उपखंड में इनका गांव जोड़ दिया गया, जिसके बाद से ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को देवली से हटाकर वापस उनियारा उपखंड से जोड़ा जाए । इसी बीच वहां कुछ लोगों को जबरदस्ती वोट डालने के लिए जोर दिया गया । इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भागते हुए आए और एसडीएम अमित चौधरी के साथ मारपीट करने लगे ।
वहीं इस पूरे मुद्दे को लेकर श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना का भी बयान सामने आया है । उन्होंने देवली उनियारा सीट से चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के समर्थन में अपना बयान दिया है कि अगर नरेश मीणा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की गई तो महीपाल मकराना उनके साथ है । इसी बीच मकराना ने कहा कि अगर कोई एक्शन हुआ तो देवली उनियारा जाकर सड़कों पर उतरेंगे ।
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों जिनमें झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ में चुनाव संपन्न हो चुके हैं । अब देखने वाली बात ये होगी कि नरेश मीणा के खिलाफ सरकार और प्रशासन क्या एक्शन लेने वाला है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन अगर कोई एक्शन हुआ तो श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना ने सड़कों पर उतरेंगे । ये कहना है खुद महिपाल सिंह का ।